मुंबई:फिल्म इंडस्ट्री के किंग खान क्रिकेट जगत के भगवान कहे जाने वाले महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन को लेकर दिल की बात कही है. अर्जुन को लेकर शाहरुख खान का सोशल मीडिया पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है. डिटेल्स में बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल में पदार्पण करने वाले मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी और सचिन के लाडले की केकेआर के मालिक शाहरुख खान ने जमकर तारीफ की है. यहां देखें एक्टर ने अर्जुन के लिए क्या कहा...
बता दें कि अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट शेयर कर इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक ने मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी और क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की प्रशंसा करते हुए कहा यह आईपीएल कितना भी प्रतिस्पर्धी हो सकता है, लेकिन जब आप किसी दोस्त के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को मैदान में देखते हैं तो यह खुशी और आनंद की बात है. अर्जुन को शुभकामनाएं और सचिन तेंदुलकर क्या गर्व का क्षण है! बहुत खूब!.