दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'बादशाह' शाहरुख खान ने मणिरत्नम से मांगी फिल्म, दिग्गज डायरेक्टर ने 'किंग खान' के सामने रखी ये शर्त - बॉलीवुड खबर

Shah Rukh khan : बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज डायरेक्टर मणिरत्नम से 'भीख' में मांगी एक फिल्म. इस पर दिग्गज डायरेक्टर ने 'किंग खान' के सामने रख दी ये शर्त.

Shah Rukh khan
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 11, 2024, 10:14 AM IST

मुंबई :बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान का फिल्म इंडस्ट्री में एक बार फिर सिक्का चल गया है. शाहरुख ने साल 2023 में तीन हिट फिल्में (पठान, जवान और डंकी) दीं और एक साल में सबसे ज्यादा कमाई (2500 करोड़ से ज्यादा) करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. वहीं, हाल ही में शाहरुख खान को एक इवेंट में देखा गया. यहां 'किंग खान' को इंडियन ऑफ द ईयर 2023 के अवार्ड से नवाजा गया. शाहरुख खान के लिए साल 2023 सक्सेस और बॉलीवुड में उनके कमबैक का साल रहा. वहीं, इस इवेंट में साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज डायरेक्टर मणिरत्नम भी मौजूद थे. जहां मौका पाकर शाहरुख खान ने उनसे एक फिल्म मांग ली. इस पर दिग्गज डायरेक्टर ने सुपरस्टार के सामने एक बड़ी शर्त रख दी.

शाहरुख खान ने 'भीख' में मांगी फिल्म

इस इवेंट में जब शाहरुख खान से मणिरत्नम संग फिल्म करने के बारे में पूछा गया, तो इस पर 'किंग खान' ने जवाब देते हुए कहा, अब यह सब खुलेतौर सामने आ गया है, मैं आपसे अनुरोध कर रहा हूं, मैं आपसे विनती कर रहा हूं और मैं आपसे हर बार कह रहा हूं कि मेरे साथ एक फिल्म करो, मैं कसम खाता हूं, अगर आप कहें तो इस बार मैं 'छैया छैया' के लिए प्लेन के ऊपर डांस करूंगा'.

डायरेक्टर ने क्या रखी शर्त

इसके बाद शाहरुख ने यह भी कहा, 'और, शुभ संध्या सुहासिनी (मणिरत्नम की पत्नी), मैंने आपको उस समय बताया था कि सोने से पहले उन्हें 'शाहरुख शाहरुख' कहना.' जब मणिरत्नम से पूछा गया कि वह शाहरुख को अपनी फिल्म में कब लेंगे तो उन्होंने बड़ा चुटीला जवाब दिया. उन्होंने कहा, 'जब वह हवाई जहाज खरीदेंगे..तब में करूंगा'. इवेंट में शाहरुख और मणिरत्नम के इस शानदार अंदाज पर खूब ठहाके लगे.

बता दें, शाहरुख खान ने मणिरत्नम संग फिल्म 'दिल से' की थी. साल 1998 में रिलीज हुई फिल्म का गाना छैया-छैया आज भी सुपरहिट है. वहीं, इस इवेंट से यह बात निकलकर आई है कि डायरेक्टर 35 साल बाद साउथ सुपरस्टार कमल हासन संग काम करेंगे.

ये भी पढे़ं : 'मैं खुद को सिर्फ इंडियन ऑफ द ईयर फील नहीं करता', जानें आखिर कहना क्या चाहते हैं शाहरुख खान

ABOUT THE AUTHOR

...view details