हैदराबाद :बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है. 'किंग खान' की हालिया रिलीज फिल्म 'जवान' बॉक्स ऑफिस पर तेजी से दौड़ रही है और खूब पैसा कमा रही है. फिल्म वर्ल्डवाइड कलेक्शन में अब 1000 करोड़ की ओर बढ़ रही है. फिल्म बीती 7 सितंबर को रिलीज हुई थी और फिल्म अब 19 सितंबर को अपनी रिलीज के 13वें दिन में आ गई है. फिल्म आज घरेलू बॉक्स ऑफिस 500 करोड़ और वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ की और बढ़ रही हैं. बता दें, शाहरुख खान अकेले ऐसे एक्टर बन गए हैं, जिन्होंने एक ही साल में अपनी दो फिल्मों से 1000 करोड़ रुपये कमाकर अक्षय कुमार, सलमान खान और रणवीर सिंह को पीछे छोड़ दिया है.
बता दें, फिल्म 'पठान' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 543.05 करोड़ और वर्ल्डवाइड 1050 करोड़ का बिजनेस किया था और अब वहीं मौजूदा साल में रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म जवान भी बॉक्स ऑफिस पर कमाई के नए-नए रिकॉर्ड बना रही है. फिल्म 19 सितंबर क 13 वें दिन की रिलीज में चल रही है और फिल्म आज 500 करोड़ का आंकड़ा घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पार कर देगी.
शाहरुख खान बॉलीवुड के पहले ऐसे स्टार बन गए हैं, जिनकी फिल्मों ने एक ही साल में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ का कलेक्शन किया है और वर्ल्डवाइड 2000 करोड़ का कलेक्शन करने जा रही हैं. 'पठान' (543.05) और 'जवान' (475 करोड़ से ज्यादा) का घरेलू कलेक्शन किया है, जिनका टोटल 1000 करोड़ से ज्यादा है.