मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने बीते शनिवार को अपनी आगामी फिल्म 'जवान' का प्रीव्यू डेट का एलान किया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर 'जवान' ट्रेंड कर रहा है. फैंस किंग खान की अपकमिंग फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. वहीं, एक एसआरके फैन पेज ने सुपरस्टार की बाल्ड (गंजा) लुक वाली एक एडिट तस्वीर साझा की है.
'पठान' की जबरदस्त सफलता के बाद शाहरुख खान 'जवान' के साथ स्क्रीन पर वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. जून 2022 में रिलीज किए टीजर में फैंस किंग खान को बैडेज अवतार में देख चुके हैं. वहीं, प्रीव्यू डेट की घोषणा होने के बाद इंस्टाग्राम पर एक फैन पेज ने फिल्म से शाहरुख के लुक की फिर से रिइमेजिन तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में शाहरुख खान को गंजा लुक में दिखाया गया है. उनका चेहरे और शरीर खून से लथपथ है. तस्वीर को शेयर करते हुए फैन पेज ने कैप्शन दिया है, 'जवान में शाहरुख का लुक. 7 सितंबर 2023'.