दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

PM Modi Birthday: बॉलीवुड के Khans ने पीएम मोदी को जन्मदिन की दीं शुभकामनाएं - Shah rukh Khan

PM Modi Birthday: पीएम नरेंद्र मोदी आज अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं. खास दिन पर बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान और सलमान खान ने पीएम मोदी को हार्दिक शुभकामनाएं दीं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 17, 2023, 5:06 PM IST

Updated : Sep 17, 2023, 5:36 PM IST

मुंबई: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज, 17 सितंबर, 2023 को अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर न केवल राजनेता और विश्व नेता, बल्कि फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर हस्तियां भी देश के पीएम को जन्मदिन की बधाइयां और शुभकामनाएं देने के लिए सोशल मीडिया पर आईं है. अब शाहरुख खान और सलमान खान ने भी पीएम को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं.

पीएम मोदी को बर्थडे विश करने के लिए जवान एक्टर शाहरुख खान ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) का सहारा लिया. उन्होंने कैप्शन, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं! आपका दिन स्वस्थ एवं आनंदमय हो. क्या आपको काम से कुछ समय की छुट्टी मिल सकती है और आप थोड़ी मौज-मस्ती भी कर सकते हैं. शुभकामनाएं.'

सलमान खान ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर पीएम मोदी को टैग करते हुए लिखा है, 'प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं.' इसके अलावा, साउथ स्टार कमल हासन ने ट्वीट किया, 'प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. आपको अच्छा स्वास्थ्य और समृद्धि प्रदान की जाए.'

टेलीविजन प्रोड्यूसर एकता कपूर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पीएम मोदी के साथ की तस्वीर साझा किया है और लिखा है, हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. हमेशा आपकी दूरदर्शिता और धैर्य की प्रशंसा की है. लेकिन भारत को विश्व मंच पर इतना प्रमुख बनाने के लिए सबसे आभारी हूं. जय हिंद और जन्मदिन मुबारक हो.'

बॉलीवुड के खान्स के अलावा अक्षय कुमार, कमल हासन, कंगना रनौत, अनुपम खेर, राजकुमार राव, मनोज मुंतशिर, भोजपुरी स्टार पवन सिंह समेत अन्य सितारों ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Sep 17, 2023, 5:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details