मुंबई :बॉलीवुड के 'पठान' शाहरुख खान ने विरोधियों को बता दिया है कि 'बादशाह' अभी जिंदा है. 'किंग खान' ने अपनी मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पठान' की बंपर कमाई से हिंदी और साउथ की बड़ी फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर पानी पिला दिया है. 'पठान' में सलमान खान के 10 मिनट के कैमियो ने भी थिएटर्स में आग लगा दी आग. अब 'पठान' की अपार सफलता के बाद शाहरुख और सलमान की इस सुपरहिट जोड़ी को फिर से बड़े पर्दे पर पेश करने की तैयारी हो रही है. लेकिन इस बार सलमान कैमियो नहीं बल्कि पूरी फिल्म में नजर आएंगे. जी हां, अब 'करण-अर्जुन' की तरह शाहरुख-सलमान पूरी फिल्म में नजर आएंगे, जिसे टू हीरो फिल्म कहते हैं.
शाहरुख-सलमान स्टारर फिल्म
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'पठान' के स्क्रिप्ट राइटर श्रीधर राघवन ने अपने बयान से यह बड़ा बम फोड़ा है. पठान की सक्सेस पर स्क्रिप्ट राइटर श्रीधर ने एक इंटरव्यू में बताया है कि यशराज के स्पाई यूनिवर्स से वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिर बड़ा धमाका होने जा रहा है. स्क्रिप्ट राइटर श्रीधर ने कहा कि फैंस उम्मीद कर सकते हैं कि भविष्य में टू हीरो (शाहरुख-सलमान) फिल्म बनने जा रही है.
फैंस के लिए होगी बड़ी ट्रीट