दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Two Hero Film : बॉक्स ऑफिस पर फिर होगा बड़ा धमाका, 'पठान' के बाद फिर साथ आ रहे शाहरुख-सलमान - मनोरंजन की खबरें

Two Hero Film : पठान में सलमान खान के 10 मिनट के कैमियो ने थिएटर्स में हंगामा मचा दिया है. अब एक बार फिर बड़े धमाके की तैयारी है, क्योंकि अब शाहरुख-सलमान स्टारर फिल्म बनने की तैयारी हो रही है.

Shah Rukh Khan and Salman Khan to Reunite
पठान में सलमान खान

By

Published : Feb 2, 2023, 12:23 PM IST

मुंबई :बॉलीवुड के 'पठान' शाहरुख खान ने विरोधियों को बता दिया है कि 'बादशाह' अभी जिंदा है. 'किंग खान' ने अपनी मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पठान' की बंपर कमाई से हिंदी और साउथ की बड़ी फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर पानी पिला दिया है. 'पठान' में सलमान खान के 10 मिनट के कैमियो ने भी थिएटर्स में आग लगा दी आग. अब 'पठान' की अपार सफलता के बाद शाहरुख और सलमान की इस सुपरहिट जोड़ी को फिर से बड़े पर्दे पर पेश करने की तैयारी हो रही है. लेकिन इस बार सलमान कैमियो नहीं बल्कि पूरी फिल्म में नजर आएंगे. जी हां, अब 'करण-अर्जुन' की तरह शाहरुख-सलमान पूरी फिल्म में नजर आएंगे, जिसे टू हीरो फिल्म कहते हैं.

शाहरुख-सलमान स्टारर फिल्म

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'पठान' के स्क्रिप्ट राइटर श्रीधर राघवन ने अपने बयान से यह बड़ा बम फोड़ा है. पठान की सक्सेस पर स्क्रिप्ट राइटर श्रीधर ने एक इंटरव्यू में बताया है कि यशराज के स्पाई यूनिवर्स से वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिर बड़ा धमाका होने जा रहा है. स्क्रिप्ट राइटर श्रीधर ने कहा कि फैंस उम्मीद कर सकते हैं कि भविष्य में टू हीरो (शाहरुख-सलमान) फिल्म बनने जा रही है.

फैंस के लिए होगी बड़ी ट्रीट

स्क्रिप्ट राइटर श्रीधर ने इस पर ज्यादा बारीकी से तो बात नहीं कि लेकिन पठान और टाइगर के फैंस को बैचेन जरूर कर दिया है. स्क्रिप्ट राइटर श्रीधर ने यह भी कहा कि यह धमाका दिवाली 2023 तक भी हो सकता है. उन्होंने कहा कि यह फैंस के लिए यह बहुत बड़ी ट्रीट और फन होने जा रहा है. अब इस खबर को जानने के बाद फैंस की बेताबी और भी ज्यादा बढ़ने वाली है. क्योंकि पठान में सलमान का कैमियो पहले ही अपना दमदार कमाल कर चुका है और अब उनका एक्साइटमेंट लेवल और भी ज्यादा हाई होने वाला है.

पठान का कमाई

बता दें, पठान बीती 25 जनवरी को रिलीज हुई थी. फिल्म को रिलीज हुए 8 दिन हो गये हैं. पठान ने इन 8 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 348.25 करोड़ और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 650 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. अब दूसरे वीकेंड में पठान से 700 करोड़ रुपये का आंकड़ा छूने की उम्मीद जताई जा रही है.

ये भी पढे़ं :Pathaan Box Office Collection Day 8 : बॉक्स ऑफिस पर अभी भी जिंदा है 'पठान', 8वें दिन की कमाई से रचा इतिहास

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details