मुंबई :बीती 30 दिसंबर की सुबह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन से पूरे देश में माहौल गमगीन हो गया. इस दुखद घड़ी में राजनीति और फिल्म घराने से कई छोटी-बड़ी हस्तियों ने पीएम मोदी की मां के निधन पर शोक व्यक्त किया था. अब बॉलीवुड के दो दिग्गज स्टार शाहरुख खान और सलमान खान ने पीएम मोदी की मां के निधन पर दुख प्रकट करते हुए शोक जताया है, लेकिन दोनों ही स्टार्स अब सोशल मीडिया ट्रोल हो रहे हैं.
शाहरुख खान ने किया ट्वीट
अपनी मच अवेटेड फिल्म 'पठान' से देशभर में विरोध झेल रहे शाहरुख खान ने पीएम मोदी की मां के निधन पर शोक जताते हुए 31 दिसंबर को एक ट्वीट किया है. 'पठान' एक्टर ने लिखा है, 'नरेंद्र मोदी जी को उनकी मां हीराबेन जी के निधन पर हार्दिक संवेदना, मेरे परिवार की दुआएं आपके साथ हैं सर, भगवान उनकी आत्मा को शांति दे'. शाहरुख खान के इस ट्वीट पर उनके 8 लाख से ज्यादा फैंस ने रिएक्शन करते हुए पीएम मोदी की मां के निधन पर शोक जताया है.
सलमान खान ने भी जताया शोक
शाहरुख खान से पहले सलमान खान ने पीएम मोदी की मां के निधन पर दुख प्रकट करते हुए अपने ट्विटर पर लिखा था,'मैं आपका दर्द महसूस कर सकता हूं क्योंकि मां को खोने से बड़ा कोई नुकसान नहीं है. जरूरत की इस घड़ी में भगवान आपको शक्ति दे.' इधर, सलमान खान के इस ट्वीट पर सलमान खान के एक मिलियन फैंस ने रिएक्ट किया है और साथ ही पीएम मोदी के निधन पर दुख प्रकट किया है. लेकिन फिल्म इंडस्ट्री के तीसरे खान आमिर खान का इस संदर्भ में कोई ट्वीट और प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर नहीं आई है.