दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Actors in Y Plus Security : शाहरुख खान समेत Secured हैं ये Stars, जानिए किसे मिली है कौनसी सिक्योरिटी - बॉलीवुड एक्टर्स और X Y Z सिक्योरिटी

Actors in Y Plus Security : शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी मिलने के चलते उन्हें Y प्लस सिक्योरिटी दी गई है. शाहरुख खान समेत बात करेंगे उन स्टार्स की जिन्हें X, Y, Z आदि सुरक्षा मुहैया कराई गई है.

Actors in Y Plus Security
सुपरस्टार शाहरुख खान

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 9, 2023, 12:09 PM IST

Updated : Oct 9, 2023, 12:53 PM IST

हैदराबाद : सुपरस्टार शाहरुख खान ने मौजूदा साल (2023) में अपनी दो फिल्में 'पठान' (25 जनवरी को रिलीज) और 'जवान' (7 सितंबर को रिलीज) से बॉलीवुड को फिर से मालामाल कर दिया है. शाहरुख इंडियन सिनेमा के इकलौते ऐसे स्टार बन गए हैं, जिन्होंने एक ही साल में अपनी दो अलग-अलग फिल्मों से दो बार 1000 करोड़ का कलेक्शन किया है. फिल्म 'जवान' आज 9 अक्टूबर को अपनी रिलीज के 32वें दिन में चल रही है. इस बीच शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी मिली है और इस बाबत महाराष्ट्र सरकार ने 'किंग खान' को Y प्लस सिक्योरिटी मुहैया कराई है. यह पहली बार नहीं है, जब किसी स्टार को जान से मारने की धमकी मिली हो. इस कड़ी में बात करेंगे उन स्टार्स की, जो धमकी मिलने के चलते सरकारी सुरक्षा के घेरे में जी रहे हैं.

शाहरुख खान

मौजूदा साल में बिग सक्सेस के बाद शाहरुख खान की सुरक्षा को अपडेट कर उन्हें वाई-प्लस सिक्योरिटी दी गई है. यह सिक्योरिटी शाहरुख खान के साथ 24X7 रहेगी.

सलमान खान

'दबंग खान' को सबसे ज्यादा अभी तक जान से मारने की धमकी मिली है. सलमान को यह धमकियां कई मामलों में मिली हैं, जिसमें काला हिरण केस भी शामिल है. वहीं, पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड केस में चर्चित लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सलमान को मारने की ठानी हुई है, ऐसे में 'भाईजान' को भी Y प्लस सुरक्षा के बीच रखा हुआ है.

कंगना रनौत

बॉलीवुड की 'क्वीन' और अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर कंगना रनौत भी सरकारी सुरक्षा के बीच सुरक्षित रखी गई हैं. कंगना को साल 2020 से Y प्लस सिक्योरिटी मिली हुई है. गृह मंत्रालय ने एक्ट्रेस को यह सुरक्षा मुहैया कराई है. कंगना को यह सुरक्षा शिवसेना सांसद संजय राउत से कलह के बाद गई है.

विवेक अग्निहोत्री

विवादित फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'द वैक्सीन वार' से चर्चा में हैं. वहीं, फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' से देशभर में बवाल होने के बाद डायरेक्टर को कई बार जान से मारने की धमकी मिली, जिसके बाद उन्हें सरकार ने Y प्लस सिक्योरिटी दी गई.

  • अन्य सुरक्षा के बीच स्टार्स

अक्षय कुमार

बॉलीवुड के 'खिलाड़ी कुमार' को महाराष्ट्र सरकार ने X प्लस सिक्योरिटी दी हुई है. अक्षय के साथ तीन सिक्योरिटी ऑफिसर 24 घंटे रहते हैं, जो तीन शिफ्ट में काम करते हैं.

अनुपम खेर

विवादित फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के लीड एक्टर अनुपम खेर को भी इस फिल्म के बाद कई बार जान से मारने की धमकी मिली, जिसके बाद उन्हें भी Y कैटेगरी सिक्योरिटी हुई है.

अमिताभ बच्चन

'सदी के महानायक' अमिताभ बच्चन भी सोशल मीडिया पर ट्रोल होने वाले स्टार्स में से एक हैं. वह सोशल मीडिया पर आए दिन यूजर्स के निशाने पर आते रहते हैं. अमिताभ बच्चन को X कैटेगरी सिक्योरिटी मिली हुई है, इसमें चार पुलिस कॉन्स्टेबल उनकी सुरक्षा में तैनात हैं, जिसमें दो रात और दो दिन में पहरा देते हैं.

ये भी पढे़ं : Shah Rukh Khan Y Plus: 'जवान' को खतरा! 'किंग खान' को मिली Y प्लस कैटेगरी की सिक्योरिटी
Last Updated : Oct 9, 2023, 12:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details