हैदराबाद : सुपरस्टार शाहरुख खान ने मौजूदा साल (2023) में अपनी दो फिल्में 'पठान' (25 जनवरी को रिलीज) और 'जवान' (7 सितंबर को रिलीज) से बॉलीवुड को फिर से मालामाल कर दिया है. शाहरुख इंडियन सिनेमा के इकलौते ऐसे स्टार बन गए हैं, जिन्होंने एक ही साल में अपनी दो अलग-अलग फिल्मों से दो बार 1000 करोड़ का कलेक्शन किया है. फिल्म 'जवान' आज 9 अक्टूबर को अपनी रिलीज के 32वें दिन में चल रही है. इस बीच शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी मिली है और इस बाबत महाराष्ट्र सरकार ने 'किंग खान' को Y प्लस सिक्योरिटी मुहैया कराई है. यह पहली बार नहीं है, जब किसी स्टार को जान से मारने की धमकी मिली हो. इस कड़ी में बात करेंगे उन स्टार्स की, जो धमकी मिलने के चलते सरकारी सुरक्षा के घेरे में जी रहे हैं.
शाहरुख खान
मौजूदा साल में बिग सक्सेस के बाद शाहरुख खान की सुरक्षा को अपडेट कर उन्हें वाई-प्लस सिक्योरिटी दी गई है. यह सिक्योरिटी शाहरुख खान के साथ 24X7 रहेगी.
सलमान खान
'दबंग खान' को सबसे ज्यादा अभी तक जान से मारने की धमकी मिली है. सलमान को यह धमकियां कई मामलों में मिली हैं, जिसमें काला हिरण केस भी शामिल है. वहीं, पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड केस में चर्चित लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सलमान को मारने की ठानी हुई है, ऐसे में 'भाईजान' को भी Y प्लस सुरक्षा के बीच रखा हुआ है.
कंगना रनौत
बॉलीवुड की 'क्वीन' और अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर कंगना रनौत भी सरकारी सुरक्षा के बीच सुरक्षित रखी गई हैं. कंगना को साल 2020 से Y प्लस सिक्योरिटी मिली हुई है. गृह मंत्रालय ने एक्ट्रेस को यह सुरक्षा मुहैया कराई है. कंगना को यह सुरक्षा शिवसेना सांसद संजय राउत से कलह के बाद गई है.