200 करोड़ से बस इतनी दूर है 'डंकी', जानिए 4 दिनों में शाहरुख खान की फिल्म ने कितनी की कमाई - डंकी कलेक्शन
Dunki Box Office Collection: शाहरुख खान की 'डंकी' दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. किंग खान की फिल्म को रिलीज हुए 4 दिन हो चुके हैं. आइए जानते है कि फिल्म ने इन 4 दिनों में कितने का कलेक्शन किया है...
मुबंई: शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी की नई फिल्म डंकी बॉक्स ऑफिस पर प्रभास की फिल्म 'सालार' को टक्कर दे रही हैं. फिल्म को रिलीज हुए 4 दिन हो चुके हैं और इन चार दिनों में फिल्म ने ओवरसीज पर 200 करोड़ का आंकड़ा छूने में सफल रही है. चौथे दिन के कलेक्शन की बात करें तो ट्रेड अनुमान के मुताबिक, 24 दिसंबर को फिल्म का कलेक्शन ओपनिंग डे (21 दिसंबर) के कलेक्शन के बराबर रहा.
ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख खान की 'डंकी' ने 22 दिसंबर से 24 दिसंबर के बीच वर्ल्डवाइड कलेक्शन में चौथा स्थान हासिल किया है. फिल्म ने 198 करोड़ रुपये कमाई की है. उम्मीद है कि 25 दिसंबर को सार्वजनिक अवकाश होने के कारण 'डंकी' बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा आसानी से पार कर लेगी.
भारतीय बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो भारत में 'डंकी' का चार दिन का कुल कलेक्शन अब 106.43 करोड़ रुपये हो गया है. रिलीज की चौथे दिन 'डंकी' ने भारत में 49.67 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी दर्ज की. डंकी ने अपने ओपनिंग डे पर भारत में 30 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था, जबकि दूसरे दिन 20.15 करोड़ और तीसरे दिन 26 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है.
राजकुमार हिरानी की निर्देशित फिल्म 'डंकी' में शाहरुख खान के साथ बॉलीवुड एक्टर बोमन ईरानी, तापसी पन्नू, विक्की कौशल, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर ने निभाए गए दिलचस्प कलाकारों की टोली है. जियो स्टूडियोज, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और राजकुमार हिरानी फिल्म्स जैसे प्रोडक्शन हाउस ने इस फिल्म में अहम योगदान दिया है. फिल्म अभिजात जोशी, राजकुमार हिरानी और कनिका ढिल्लन द्वारा लिखी गई है.