दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH : सलमान की 'टाइगर 3' में छाया 'पठान' शाहरुख और 'कबीर' ऋतिक का धांसू कैमियो, फैंस बोले- फुल पैसा वसूल - टाइगर 3 स्टारकास्ट

Shah rukh Khan-Hrithik Roshan In Tiger-3 : सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर 'टाइगर-3' पर्दे पर धमाल मचा रही है. टाइगर 3 से शाहरुख खान और ऋतिक रोशन का कैमियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 13, 2023, 4:00 PM IST

मुंबई:दिवाली पर 'दबंग' एक्टर सलमान खान और कैटरीना कैफ की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'टाइगर-3' दुनिया भर में रिलीज हो चुकी है. सलमान की धांसू एक्शन पैक्ड लुक के साथ कैटरीना का अंदाज बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रहा है और दर्शक बड़ी संख्या में सिनेमाघरों में एक्शन फिल्म 'टाइगर-3' देखने के लिए पहुंच रहे हैं. फिल्म में ब्लॉकबस्टर सीन्स पर दर्शक जमकर तालियां और सीटी बजा रहे हैं. यही नहीं 'पठान' और 'वॉर-2' के रूप में शाहरुख खान और ऋतिक रोशन के धमाकेदार कैमियो की वजह से टाइगर 3 और भी खास बन गया है.

बता दें कि सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर 'टाइगर-3' को दर्शकों का भर-भरकर प्यार मिल रहा है. सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी की तिकड़ी दर्शकों को बड़ी संख्या में सिनेमाघरों में खिंचकर ले आ रही है. अभी फैंस जांबाज टाइगर, स्मार्ट जोया और खतरनाक विलेन इमरान हाशमी की हर एक सीन पर तालियां बजा रहे थे कि पर्दे पर 'पठान' शाहरुख खान और 'वॉर-2' ऋतिक रोशन की एंट्री ने पर्दा हिलाकर रख दिया.

आगे बता दें कि पठान फिल्म की एक झलक में शाहरुख खान ने सलमान कान से यह वादा किया था कि यदि पठान को टाइगर बुलाएगा तो वह जरुर आएंगे. जो भी हो शाहरुख खान के साथ ऋतिक रोशन का टाइगर 3 में कैमियो सोशल मीडिया पर इतना छा गया है कि वॉर 2 ट्रेंड कर रहा है. फैंस सलमान खान-कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म की जमकर तारीफ करते नजर आ रहे हैं और फिल्म को जबरदस्त, धांसू के साथ ही फुल-पैसा वसूल बता रहे हैं.

यह भी पढ़ें:WATCH : 'टाइगर 3' में सलमान की एंट्री पर फैंस ने थिएटर में की जमकर आतिशबाजी, जान बचाकर भागी ऑडियंस, 2 पर FIR दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details