दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

SRK Gauri Fight Video : 'बंद करो शॉपिंग', पत्नी गौरी खान से झगड़ते दिखे शाहरुख, वायरल हो रहा वीडियो - शाहरुख खान और गौरी खान वीडियो वायरल

SRK and Gauri Fight Video Viral : पठान की सफलता के बीच शाहरुख खान और गौरी खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें यह खूबसूरत स्टार कपल फोन पर लड़ता दिख रहा है. वीडियो नहीं देखी तो यहां देख लें.

SRK and Gauri Fight
शाहरुख गौरी फाइट

By

Published : Feb 10, 2023, 11:15 AM IST

मुंबई : इन दिनों बॉलीवुड पर अगर कोई छाया हुआ है तो वो हैं बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान, जो अब फिल्म इंडस्ट्री में 'पठान' बनकर उतरे हैं. इंडियन सिनेमा से लेकर सोशल मीडिया पर बस शाहरुख खान के नाम का ही शोर है. इसकी वजह है शाहरुख ने फैंस को 'पठान' के रूप में सॉलिड तोहफा जो दिया है. ऐसे में अब सोशल मीडिया पर बस शाहरुख-शाहरुख नाम दौड़ रहा है. इस बीच शाहरुख का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह अपनी जान से प्यारी पत्नी गौरी खान से लड़ते दिख रहे हैं. जरा रुकिए ये लड़ाई प्यार वाली है. जी हां, शाहरुख-गौरी की यह नोकझोंक बहुत ही क्यूट है. देखें वीडियो

किस बात पर हो रही शाहरुख-गौरी की लड़ाई?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में शाहरुख खान फोन पर अपने स्लीप पैटर्न पर झगड़ते दिख रहे हैं और इस वीडियो में करण जौहर भी हैं, जो इस लड़ाई की आग में घी डालने का काम कर रहे हैं. शाहरुख फोन पर पत्नी गौरी से कहते दिख रहे हैं, 'यार गौरी तू ये बातें छोड़ दे ना तो सही रहेगा तेरे लिए लाइफ में. मुझे इतने सालों से जानती हो फिर भी मेरे स्लीप पैटर्न पर बात कर रही हो. तू रिलैक्स कर यार, मैं 44 साल का हूं. इतना तो हैंडल कर सकता हूं. करण कह रहा है कि तुम्हारी सारी चिंताए फेक हैं. जैसा तुम जानती हो मेरी इकनॉमिक सिचुएशन, अपनी शॉपिंग में बंद करो'.

बता दें, यह वीडियो मजाकिया अंदाज में रिकॉर्ड किया गया था. शाहरुख और गौरी के प्यार के चर्चे तो पूरी दुनिया में मशहूर हैं. शाहरुख ने जब पहली बार गौरी खान को देखा तो बस देखते रह गए और उस दिन से कसम खा ली थी कि शादी करनी है तो बस इसी लड़की से करनी है. शाहरुख गौरी के पीछे-पीछे मुंबई चले गए थे. वहीं, साल 1991 में शाहरुख ने फिल्मों में डेब्यू करने से पहले गौरी खान को अपनी बेगम बना लिया था. आज कपल के तीन बच्चे हैं और यह सब अपनी जिंदगी में ऐशो-आराम से जी रहे हैं.

ये भी पढ़ें : PM Modi Praises Pathaan : भरी संसद में पीएम मोदी ने की 'पठान' की तारीफ?, खुशी से झूमे शाहरुख के फैंस

ABOUT THE AUTHOR

...view details