दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

SRK Viral Video : अलाना पांडे की शादी में पत्नी गौरी खान संग शाहरुख खान, मेहमानों की भीड़ में ऐसे दिखा कपल, वायरल वीडियो - Shah Rukh Khan video

SRK Viral Video : बीती 16 मार्च को अनन्या पांडे की कजिन अलाना पांडे की बडे़ ही धूमधाम से शादी हुई, जिसमें शाहरुख खान और गौरी खान भी पहुंचे थे. इस शादी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शाहरुख खान पत्नी गौरी खान संग दर्शक बन मेहमानों की भीड़ में खड़े होकर डांस देख रहे हैं.

Shah Rukh Khan
अलाना पांडे की शादी

By

Published : Mar 17, 2023, 12:38 PM IST

मुंबई :बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे की भतीजी और एक्ट्रेस अनन्या पांडे की कजिन अलाना पांडे बीती 16 मार्च को अपने अमेरिकी बॉयफ्रेंड आइवरी मेक्रे संग परिणय सूत्र में बंध गईं. अलाना पांडे के पेरेंट्स ने बेटी की शादी बड़े ही धूमधाम से की. अलाना पांडे की शादी की चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है. इस शादी में बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान पत्नी गौरी खान संग पहुंचे थे. वहीं, इस शादी से एक शानदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शाहरुख खान अपनी पत्नी गौरी संग एक डांस परफॉर्मेंस देख रहे हैं.

शाहरुख के सामने उनके ही गाने पर किया डांस

यह डांस परफॉर्मेंस कोई और नहीं बल्कि अनन्या पांडे के कजिन अहान पांडे दोस्त करण मेहता संग कर रहे थे. यह दोनों नौजवान शाहरुख खान की फिल्म 'येस बॉस' के हिट सॉन्ग 'आई एम द बेस्ट' पर जमकर डांस कर रहे थे. वहीं, दर्शक बने मेहमानों की भीड़ में शाहरुख-गौरी भी इस डांस परफॉर्मेंस को इन्जॉय कर रहे थे.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में देख सकते हैं कि अलाना पांडे की शादी में शाहरुख खान ब्लैक सूट और गौरी खान डीप नेक ब्लैक ड्रेस में खूब जंच रही हैं. कपल वीडियो में खुलकर इन्जॉय करता नजर आ रहा है.

बता दें, अलाना पांडे ने अमरीकी फिल्म डायरेक्टर और फोटोग्राफर आइवरी मेक्रे से शादी रचाई है. दोनों लंबे समय से रिलेशनशिप में थे और लगातार सोशल मीडिया पर अपने क्वालिटी टाइम बिताने की तस्वीरें शेयर कर रहे थे. बीते साल जनवरी 2022 में कपल ने सगाई रचाई थी और एक साल बाद कपल शादी के बंधन में बंध गया.

ये भी पढे़ं : Alanna Panday Wedding : 'नाटू-नाटू' पर नाचे विदेशी बाराती, अनन्या पांडे ने भी कजिन की शादी में पेरेंट्स संग खूब किया डांस

ABOUT THE AUTHOR

...view details