मुंबई :बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे की भतीजी और एक्ट्रेस अनन्या पांडे की कजिन अलाना पांडे बीती 16 मार्च को अपने अमेरिकी बॉयफ्रेंड आइवरी मेक्रे संग परिणय सूत्र में बंध गईं. अलाना पांडे के पेरेंट्स ने बेटी की शादी बड़े ही धूमधाम से की. अलाना पांडे की शादी की चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है. इस शादी में बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान पत्नी गौरी खान संग पहुंचे थे. वहीं, इस शादी से एक शानदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शाहरुख खान अपनी पत्नी गौरी संग एक डांस परफॉर्मेंस देख रहे हैं.
शाहरुख के सामने उनके ही गाने पर किया डांस
यह डांस परफॉर्मेंस कोई और नहीं बल्कि अनन्या पांडे के कजिन अहान पांडे दोस्त करण मेहता संग कर रहे थे. यह दोनों नौजवान शाहरुख खान की फिल्म 'येस बॉस' के हिट सॉन्ग 'आई एम द बेस्ट' पर जमकर डांस कर रहे थे. वहीं, दर्शक बने मेहमानों की भीड़ में शाहरुख-गौरी भी इस डांस परफॉर्मेंस को इन्जॉय कर रहे थे.