हैदराबाद : शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर विवादित फिल्म 'पठान' एक तरफ विरोध की मार झेल रही है, तो दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर इसका मजाक बन रहा है. फिल्म के विवादित सॉन्ग 'बेशर्म रंग' में दीपिका पादुकोण के भगवा कपड़े पहनने पर बवाल जारी है और इस बीच सोशल मीडिया पर इस गाने पर फनी वीडियो सामने आया है. या फिर कहे है कि सॉन्ग 'बेशर्म रंग' का फुल देसी वर्जन सोशल मीडिया की मार्किट में हाजिर हो गया है.
लड़कों ने किया 'बेशर्म रंग' पर डांस
'पठान' विवाद के बीच फिल्म के विवादित गाने 'बेशर्म रंग' का देसी वर्जन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सॉन्ग 'बेशर्म रंग' के इस देसी रिक्रिएट में एक भी लड़की नहीं हैं, बल्कि इस पूरे गाने में एक झील किनारे लड़कियों की तरह लड़के नाच रहे हैं. वहीं, इनमे से एक लड़का दीपिका तो दूसरा शाहरुख का किरदार करता दिख रहा है. इसके अलावा बतौर बैकग्राउंड डांसर भी लड़के ही नजर आ रहे हैं.
यूजर्स के कमेंट्स
यह वीडियो बीते तीन दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है, 'आशा करता हूं कि इससे कोई आहत नहीं होगा'. दूसरे यूजर ने लिखा, 'ये है ओरिजनल है... 'पठान' की टीम ने इसे कॉपी किया है, कुछ तो छोड़ दो यार'. इसके अलावा बहुत से यूजर्स इस वीडियो पर लाफिंग इमोजी कमेंट्स बॉक्स में छोड़ रहे हैं.
'बेशर्म रंग' यूट्यूब पर हिट
बता दें, फिल्म पठान का सॉन्ग 'बेशर्म रंग' 12 दिसंबर को सुबह 11 बजे रिलीज हुआ था. यह गाना अभी भी यूट्यूब की ट्रेंडिंग लिस्ट में है. इस गाने को शिल्पा राव ने गाया है. वहीं, इसे मशहूर संगीतकार विशाल-शेखर की जोड़ी ने अपने संगीत से सजाया है. एक्शन से भरपूर यह फिल्म 25 जनवरी 2023 को गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म में जॉन अब्राहम भी अहम रोल में होंगे और टाइगर श्रॉफ फिल्म में कैमियो करते नजर आएंगे.
ये भी पढे़ं :इस भोजपुरी एक्ट्रेस का वीडियो देख बोले यूजर्स, अरे..कपड़ों का रंग बदल लो, नहीं तो फंस जाओगी