मुंबई: बॉलीवुड के 'किंग खान' शाहरुख खान की विवादित फिल्म पठान के बवालिया सॉन्ग बेशर्म रंग को लेकर अपडेट आया है. सॉन्ग 'बेशर्म रंग' में दीपिका पादुकोण के भगवा रंग की बिकिनी पहनने पर जो बवाल हुआ था उस पर एक्शन ले लिया गया है और अब इस गाने में काट-छांट कर दी गई है. हाल ही में सेंसर बोर्ड ने पठान के मेकर्स को इस गाने में बदलाव के सुझाव दिए थे. आइए जानते हैं फिल्म 'पठान' के कौन-कौन से सीन पर मेकर्स ने काम किया है और उस पर कैंची चलाई है.
बेशर्म रंग से हटे ये सीन
'पठान' से बीते साल 12 दिसंबर को रिलीज हुआ फिल्म का पहला गान 'बेशर्म रंग' पर सेंसर बोर्ड के सुझाव के बाद कैंची चल गई है. इसमें इसमें दीपिका के भगवा रंग की बिकिनी पहनने पर बवाल मचा था और अब इस गाने से बटक्स के क्लोजअप शॉट्स, साइड पोज जिन्हे अश्लील की कैटेगरी में माना गया है, हटा दिया गया है. गाने की लाइन 'बहुत तंग किया' के वो सभी शॉट्स और विजुअल्स पर भी कैंची चला दी गई है, लेकिन जिस पर यह सारा बवाल (भगवा रंग की बिकिनी) हुआ था, पर कोई अपडेट नहीं है.
इन शब्दों पर भी चली कैंची
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म को देखने के बाद सेंसर बोर्ड ने ना सिर्फ गाने बल्कि फिल्म के कुछ डायलॉग्स के शब्दों पर भी आपत्ति जताई. कहा जा रहा है किफिल्म में RAW शब्द को बदलकर 'हमारे' और 'लंगड़े लूले' की जगह 'टूटे फूटे' और 'पीएम' की जगह 'राष्ट्रपति या मंत्री' किया गया है. इसके अलावा पीएमओ शब्द को 13 जगह से हटाया गया है.