दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

SRK and BB : 'पठान' के प्रोमो पर मस्ती करते दिखे शाहरुख-भुवन, OTT पर कल आएगी फिल्म - शाहरुख खान और भुवन बाम

SRK and BB : शाहरुख खान ने एक बार कहा है कि कुर्सी की पेटी बांध लो..मौसम बिगड़ने वाला है. जी हां कल यानी 22 मार्च को फिल्म पठान ओटीटी पर आ रही है.

SRK and BB
शाहरुख खान

By

Published : Mar 21, 2023, 2:41 PM IST

Updated : Mar 21, 2023, 3:00 PM IST

मुंबई :बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान फिल्म 'पठान' से थिएटर्स में धमाका करने के बाद अब ओटीटी पर धमाल करने आ रहे हैं. जी हां, फिल्म 'पठान' का अमेजन प्राइम पर 22 मार्च को प्रीमियर होने जा रहा है और शाहरुख खान ने इसके लिए अपनी कमर कस ली है. इस बाबत शाहरुख खान का यूट्यूबर से एक्टर बने भुवन बाम संग एक प्रोमो सामने आया है, जो काफी मजेदार है.

'छोटी-छोटी आंखें, बड़े-बड़े सपने'

वहीं, भुवन ने अभी शाहरुख खान संग अपनी खूबसूरत तस्वीर साझा कर इसे प्यारा सा कैप्शन दिया है. इस तस्वीर में शाहरुख और भुवन दोनों ने एक-दूजे को गले लगाया हुआ है और छोटी-छोटी आंखों से मुस्कुराते दिख रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर कर भुवन ने लिखा है, 'छोटी-छोटी आंखें और बड़े-बड़े सपने'. इस तस्वीर को भुवन ने अभी थोड़ी देर पहले ही शेयर किया है, जिस पर 8 लाख से ज्यादा लाइक आ चुके हैं.

शाहरुख-भुवन का मस्तीभरा वीडियो

वहीं, अमेजन प्राइम वालों ने शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' का प्रोमो शेयर किया है, जिसमें भुवन ही शाहरुख खान को प्रोमो का आइडिया देते नजर आ रहे हैं. आखिर में शाहरुख खान खुद ही अपनी फिल्म का प्रचार करते हैं. यह एक फनी वीडियो जो शाहरुख खान और भुवन की मस्ती से भरा है.

पठान का वर्ल्डवाइड कलेक्शन

बता दें, शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' बीती 25 जनवरी 2023 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म ने पहले ही दिन 55 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया था. फिल्म को रिलीज हुए 50 दिन से भी ज्यादा हो गये हैं और अभी भी सिनेमाघरों में लगी हुई है. फिल्म ने अब तक 1148 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.

ये भी पढे़ं : Pathaan completes 50 Days : थिएटर्स में 'पठान' के 50 दिन पूरे, OTT पर इस दिन होगा प्रीमियर, दिखेंगे Deleted सीन्स

Last Updated : Mar 21, 2023, 3:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details