मुंबई :बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान फिल्म 'पठान' से थिएटर्स में धमाका करने के बाद अब ओटीटी पर धमाल करने आ रहे हैं. जी हां, फिल्म 'पठान' का अमेजन प्राइम पर 22 मार्च को प्रीमियर होने जा रहा है और शाहरुख खान ने इसके लिए अपनी कमर कस ली है. इस बाबत शाहरुख खान का यूट्यूबर से एक्टर बने भुवन बाम संग एक प्रोमो सामने आया है, जो काफी मजेदार है.
'छोटी-छोटी आंखें, बड़े-बड़े सपने'
वहीं, भुवन ने अभी शाहरुख खान संग अपनी खूबसूरत तस्वीर साझा कर इसे प्यारा सा कैप्शन दिया है. इस तस्वीर में शाहरुख और भुवन दोनों ने एक-दूजे को गले लगाया हुआ है और छोटी-छोटी आंखों से मुस्कुराते दिख रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर कर भुवन ने लिखा है, 'छोटी-छोटी आंखें और बड़े-बड़े सपने'. इस तस्वीर को भुवन ने अभी थोड़ी देर पहले ही शेयर किया है, जिस पर 8 लाख से ज्यादा लाइक आ चुके हैं.
शाहरुख-भुवन का मस्तीभरा वीडियो