मुंबई :बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान फिल्म 'पठान' से बॉलीवुड में एक बार फिर अपनी जगह पक्की करने में कामयाब रहे हैं. अब शाहरुख खान अपनी अगली फिल्म 'जवान' को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म 'जवान' आगामी 2 जून को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म को लेकर किंग खान के बीच जबरदस्त क्रेज है. शाहरुख के फैंस को 2 जून का बेसब्री से इंतजार है. इससे पहले शाहरुख खान ने एक बार फिर अपने फैंस के बीच खलबली मचाने का काम किया है. दरअसल, शाहरुख खान के बेटे ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो छोड़ा है, जिसे देखने के बाद शाहरुख का हर फैंस परेशान है और यही बोल रहा है आखिर ये क्या है.
आखिर क्या है ये सरप्राइज?
बता दें, शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान अपना करियर बनाने में जुटे हैं. पहला उनका वाइन ब्रांड D’YAVOL है और दूसरा आर्यन खान फिल्म राइटिंग और निर्देशन में हाथ आजमाने जा रहे हैं. अब शाहरुख खान का जो नया वीडियो सामने आया है, उसको आर्यन खान ने D’YAVOL की टीम के साथ तैयार किया है.