दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

National Cinema Day 2023 : शाहरुख खान से अजय देवगन तक इन बॉलीवुड-साउथ स्टार्स ने फैंस को विश किया नेशनल सिनेमा डे - National Cinema Day bollywood actors

National Cinema Day 2023 : अजय देवगन समेत इन स्टार्स ने फैंस को नेशनल सिनेमा डे पर फैंस को विश किया है. इतना ही नहीं साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की बेटी सितारा ने भी अपनी फैमिली फोटो शेयर कर नेशनल सिनेमा डे को मनाने का प्लान बनाया है.

National Cinema Day 2023
नेशनल सिनेमा डे

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 13, 2023, 10:28 AM IST

Updated : Oct 13, 2023, 12:36 PM IST

हैदराबाद :नेशनल सिनेमा डे जो कि हर साल 13 अक्टूबर को मनाया जाता है, सिनेप्रमियों के लिए आज यह शुभ घड़ी आ गई है. बॉलीवुड से लेकर साउथ स्टार्स तक नेशनल सिनेमा डे पर अपने फैंस को इसकी मुबारकबाद दे रहे हैं. इसमें शाहरुख खान ने अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान की टिकट सिर्फ आज के लिए सस्ती कर फैंस को इसकी बधाई दी है और वहीं, अजय देवगन समेत इन स्टार्स ने फैंस को नेशनल सिनेमा डे पर फैंस को विश किया है. इतना ही नहीं साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की बेटी सितारा ने भी अपनी फैमिली फोटो शेयर कर नेशनल सिनेमा डे को मनाने का प्लान बनाया है.

शाहरुख खान ने नेशनल सिनेमा डे पर 99 रुपये में दर्शकों को दिखाने का फैसला लिया. अब दर्शक आज 13 अक्टूबर को फिल्म जवान को 99 रुपये में थिएटर्स में जाकर देख सकते हैं. शाहरुख खान ने कहा है कि वह इस ऑफर के साथ नेशनल सिनेमा डे को सेलिब्रेट कर रहे हैं.

अजय देवगन ने अपनी पिछली फिल्म भोला की स्क्रीनिंग से एक वीडियो शेयर कर अपने फैंस को नेशनल सिनेमा डे की शुभकामनाएं दी हैं. वहीं, अजय के साथ-साथ उनके दोस्त और एक्टर अभिषेक बच्चन ने भी नेशनल सिनेमा डे पर फैंस को बधाई दी है. अभिषेक ने थिएटर्स से एक तस्वीर शेयर फैंस को इस दिन की बधाई दी है.

वहीं, साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की बेटी सितारा ने भी सिनेमा की दुनिया के इस खास दिन पर एक फैमिली पोस्ट शेयर किया है, इस पोस्ट में सितारा अपने स्टार पैरेंट्स ( महेश बाबू और नम्रता शिरोडकर), दादा और भाई संग नजर आ रही हैं.

नेशनल सिनेमा डे पर आप क्या सोचते हैं और क्या आप इस दिन कोई फिल्म देखने जा रहे हैं...कॉमेंट सेक्शन में बता सकते हैं.

ये भी पढे़ं :National Cinema Day के मौके पर 'जवान' की कटी चांदी, एडवांस बुकिंग में बिकीं लाखों टिकटें
Last Updated : Oct 13, 2023, 12:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details