मुंबई:बॉलीवुड एक्ट्रेसईशा कोप्पिकर शादी के 14 साल बाद पति टिम्मी नारंग से अलग हो गई हैं. दोनों पिछले कुछ समय से चल रहे पर्सनल विवादों के कारण अलग हो गए हैं. उन्होंने इसे सुलझाने की कोशिश की लेकिन शायद बात नहीं बनी. माना जाता है कि ईशा कुछ समय पहले अपनी बेटी के साथ घर से बाहर चली गई थीं. फिलहाल दोनों अपनी प्राइवेसी को सुरक्षित रखना चाहते हैं और इसलिए इस बारे में बात नहीं करना चाहते.
ईशा कोप्पिकर की शादी टूटती हुई नजर आ रही है. एक्ट्रेस अपने बिजनेसमैन पति टिमी नारंग से अलग हो गई हैं. फिलहाल दोनों ने इसको लेकर कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया है. दोनों इसको लेकर अपनी प्राइवेसी चाहते हैं. उनके पति टिम्मी ने भी इस बारे में कोई बात नहीं की है. ईशा को पहली बार टिम्मी से लीना मोगरे और प्रीति जिंटा ने मिलवाया था.