दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Jawan की एडवांस टिकट बुकिंग का आंकड़ा पहुंचा 7.5 लाख, रिलीज से पहले कमाए इतने करोड़!

बॉलीवुड के 'किंग खान' की फिल्म 'जवान' रिलीज के पहले ही कई रिकॉर्ड्स तोड़ रही है. फिल्म की एडवांस टिकट 7.5 लाख बिक चुकी है जो अपने आप में एक बड़ा आंकड़ा है. इसी के साथ 'जवान' ऐसी पहली फिल्म बन गई है जिसे हैदराबाद में सुबह 7.30 बजे का शो मिला है.

'Jawan' Advance booking Breaks Records
'जवान' की एडवांस बुकिंग ने तोड़े रिकॉर्ड्स

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 5, 2023, 11:48 AM IST

मुंबई:बॉलीवुड के बादशाह की फिल्म उनके फैंस के लिए किसी त्यौहार से कम नहीं होती, इसीलिए उनकी अपकमिंग फिल्म 'जवान' को लेकर भी फैंस क्रेजी हैं. इसीलिए रिलीज होने से पहले ही फिल्म की टिकिट की एडवांस बुकिंग भी रिकॉर्ड तोड़ रही है. अब तक जवान की 7.5 लाख टिकटों की बिक्री हो चुकी है. जो कि किसी माइलस्टोन से कम नहीं है.

30 करोड़ की एडवांस बुकिंग!
रिलीज होने से पहले ही फिल्म ने 21.3 करोड़ की कमाई टिकटों की एडवांस बुकिंग से कर ली है. वहीं अब यह आंकड़ा जल्द ही 30 करोड़ के आसपास पहुंच जाएगा. टिकट संख्या के मामले में फिल्म 7.5 लाख टिकट बिक्री के आंकड़े के करीब पहुंच गई है. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि फैन बेसब्री से जवान का सिनेमाघरों में रिलीज के लिए इंतजार कर रहे हैं.

सुबह शो करने वाली पहली फिल्म बनी जवान
किंग खान की जवान रिलीज के पहले ही कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर चुकी है, इसी के साथ जवान पहली ऐसी बॉलीवुड फिल्म है जिसे हैदराबाद में सुबह 7.30 बजे का शो मिला है. 'जवान' का बुखार शहर में चर्चा का विषय है, बादशाह की 'जवान' निजामों के शहर हैदराबाद की सुबह-सुबह स्क्रीन पर प्रदर्शित होने वाली पहली हिंदी फिल्म बनकर सिनेमाई इतिहास रचने के लिए तैयार है.

जवान 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, इसमें शाहरुख खान के साथ ही एक्ट्रेस नयनतारा, सान्या मल्होत्रा, विजय सेतुपति, प्रियामणि जैसे कलाकार भी इंपॉर्टेंट रोल प्ले कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details