दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Jawan: 'बादशाह' के स्वागत के लिए थिएटर्स के बाहर फैंस का क्रेज देखने लायक, शाहरुख ने ट्वीट कर कहा- 'बिग लव एंड थैंक्यू' - जवान रिव्यू

बॉलीवुड के 'किंग खान' की फिल्म 'जवान' आज तमाम सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है, वहीं फैंस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. सुबह से ही थिएटर के बाहर लोग शाहरुख का पोस्टर लेकर नारेबाजी करते हुए 'जवान' का जश्न मना रहे हैं.

'Jawan' Release
'जवान' रिलीज

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 7, 2023, 8:25 AM IST

Updated : Sep 7, 2023, 9:04 AM IST

मुंबई:बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जवान' रिलीज हो चुकी है, रिलीज से पहले ही फैंस में जवान को लेकर जबरदस्त क्रेज था. लोग आधी रात को लंबी लाइनों में लगकर फिल्म की टिकट खरीद रहे थे. वहीं रिलीज के बाद भी लोगों में जवान को लेकर अच्छा खासा क्रेज है. 'किंग खान' की फिल्म का फर्स्ट रिव्यू आ चुका है, और ट्विटर पर भी लोग जवान पर अपने रिएक्शन और रिव्यू दे रहे हैं.

फिल्म को मिला पॉजिटिव रिस्पॉन्स
शाहरुख की फिल्म 'जवान' को रिलीज के साथ ही फिल्म के लिए फैंस का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. सुबह से लोग शाहरुख के पोस्टर लिए 'वी लव शाहरुख' के नारे लगाते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं जिनमें लोग ढोल बजाकर किंग खान की जवान का वेलकम कर रहे हैं. वहीं कई जगह जवान के लिए पूरा थियेटर बुक किया जा रहा है. सुबह 5:35 बजे और हमने बड़े पर्दे पर किंग के स्वागत के रूप में ऐतिहासिक सुबह 6 बजे और फिल्म के रिलीज होने का जश्न शुरु किया है.

शाहरुख ने ट्वीट कर कहा थैंक्यू
थिएटर के बाहर अपनी फिल्म के लिए इतना क्रेज देखकर शाहरुख ने फैंस को एक्स हैंडल (पूर्व में ट्विटर) पर ट्वीट करते हुए लिखा,' लव यू बॉयज एंड गर्लज्, आई होप यू एंजॉय द एंटरटेनमेंट, आपको थियेटर में जाते देखने के लिए मैं जगा हुआ हूं. बिग लव एंड थैंक्स'.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Sep 7, 2023, 9:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details