मुंबई: दिग्गज अदाकारा शबाना आजमी ने अदा शर्मा स्टारर फिल्म 'द केरल स्टोरी' को अपना समर्थन दिया है. बता दें कि यह फिल्म विवादों के चलते सुर्खियों में है. शबाना ने ट्वीट किया कि वे लोग उतने ही गलत हैं, जितने वो लोग जो आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' को बैन करना चाहते थे. इस पर बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत ट्विटर पर शबाना आजमी का समर्थन किया. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बड़ी बात कही है.
बता दें कि शबाना ने ट्वीट कर कहा कि 'जो लोग 'द केरल स्टोरी' को बैन करने की बात करते हैं, वे उतने ही गलत हैं जितने वो लोग जो आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' को बैन करना चाहते थे. एक बार सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन से फिल्म पास हो जाने के बाद किसी को एक्स्ट्रा कॉन्स्टिट्यूशनल अथॉरिटी बनने का अधिकार नहीं है.' कंगना रनौत ने शबाना आजमी के केरल स्टोरी पर किए गए ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी है. कंगना ने उनके ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'यह एक बहुत ही मान्य बिंदु है, सिवाय इस तथ्य के कि 'लाल सिंह चड्ढा' पर प्रतिबंध लगाने के लिए किसी ने नहीं कहा.