मुंबई:सदाबहार एक्ट्रेस शबाना आजमी साइबर क्राइम की शिकार हो गई है. उन्होंने ट्विटर के माध्यम से सभी को अगाह किया है कि उनके नाम पर धोकाधड़ी हो गई है. कृपया वह सतर्क रहें. उनके किसी सहयोगी ने ट्विटर अकाउंट पर फिशिंग प्रयासों के संबंध में नोटिस शेयर किया है. फिलहाल एक्ट्रेस ने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है.
शबाना आजमी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने नोटिस करते हुए लिखा है, 'यह हमारे संज्ञान में आया है कि हमारे कुछ सहकर्मियों और सहयोगियों को शबाना आजमी के मैसेज प्राप्त हुए हैं. ये साफ तौर से एक फिशिंग का प्रयास है. जो रिस्पॉन्डर्स को मैसेंजर के लिए ऐप स्टोर पर खरीदारी करने के लिए कहते हैं.'