दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Shaakuntalam Promotion in Mumbai : नॉर्थ और साउथ की फिल्मों के बीच कोई दीवार नहीं: सामंथा - मुंबई में सामंथा रुथ प्रभु

टॉलीवुड एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु जल्द ही गुनासेखर की अपकमिंग पौराणिक फिल्म 'शाकुंतलम' देव मोहन के साथ अभिनय करती नजर आएंगी. वहीं, सामंथा ने नॉर्थ और साउथ की फिल्मों पर अपनी ओपिनियन रखते हुए कहा कि दोनों फिल्मों के बीच कोई दीवार नहीं है.

Shaakuntalam Promotion in Mumbai
सामंथा रुथ प्रभु

By

Published : Apr 5, 2023, 7:12 AM IST

मुंबई : समांथा रुथ प्रभु फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत और पॉपुलर हीरोइनों में से एक हैं. अपनी मासूमियत और एक्टिंग से सबका दिल जीतने वाली समांथा जल्द ही गुनासेखर की आने वाली पौराणिक फिल्म 'शाकुंतलम' में प्रमुख भूमिका निभाती हुई नजर आएंगी. वहीं टॉलीवुड एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन के लिए मुंबई जा पहुंची हैं. इस दौरान उन्होंने नॉर्थ और साउथ की फिल्मों को लेकर अपना ओपिनियन दिया है.

जैसा कि नॉर्थ और साउथ की फिल्मों के बीच चल रही नोकझोंक पिछले कुछ सालों से कम हो रही है. 'शाकुंतलम' के प्रमोशन के लिए मुंबई पहुंचीं सामंथा से जब नार्थ और साउथ की फिल्मों के बारे में पूछा गया तब सामंथा ने एएनआई को बताया, 'अब नार्थ और साउथ की फिल्मों के बीच कोई दीवार नहीं है. मैं इस टॉपिक पर कोई भी बहस नहीं करना चाहती. एक एक्ट्रेस के रूप में यह मेरे लिए बहुत खुशी की बात है कि मैं कई भाषाओं की फिल्मों में काम कर सकती हूं. आजकल दर्शक भी अलग-अलग भाषाओं की फिल्में देखना पसंद करते हैं.'

फिल्म के बारे में पूछे जाने पर सामंथा ने कहा, 'यह एक प्रेम कहानी है और प्यार अपने आप में एक ब्रह्मांड की तरह है. हमारी सांस्कृतिक विरासत समृद्ध है. इस फिल्म की कहानी सबसे पुरानी कहानियों में से एक से है. कहानी के अलावा, फिल्म में हाई लेवल ग्राफिक्स और स्पेशल इफेक्ट्स भी हैं.'

फिल्म में सामंथा और देव मोहन मुख्य भूमिका में दिखेंगे. फिल्म को लेकर अपनी फीलिंग शेयर करते हुए सामंथा ने कहा, 'मैं इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हूं, साथ ही थोड़ी नर्वस भी हूं. फिल्म का बजट काफी ज्यादा है. लेकिन मुझे लगता है कि ऑडियंस को फिल्म पसंद आएगी.'

फिल्म के बारे में
'शाकुंतलम' कालिदास की सबसे प्रसिद्ध भारतीय नाटक 'शकुंतला' पर आधारित है. पैन-इंडिया पौराणिक रोमांटिक ड्रामा हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

सामंथा का वर्क फ्रंट
सामंथा अगली बार विजय देवरकोंडा के साथ एक आगामी रोमांटिक फिल्म 'खुशी' और वरुण धवन के साथ एक्शन थ्रिलर वेब सीरीज 'सिटाडेल' में दिखाई देंगी.

यह भी पढ़ें :samantha ruth prabhu : नागा चैतन्य-शोभिता धुलिपाला के डेटिंग अफवाहों पर सामंथा का आया ये रिएक्शन, बोली- मैंने कभी...

ABOUT THE AUTHOR

...view details