हैदराबाद : बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार की 24 फरवरी को 143वीं फिल्म 'सेल्फी' रिलीज हुई है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे पर ही ढेर साबित हुई है. फिल्म ने पहले दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 1.50 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है. अक्षय कुमार के 35 साल से ज्यादा लंबे करियर में एक और फ्लॉप फिल्म जुड़ने जा रही है. फिल्म 'सेल्फी' के पहले दिन की कमाई का हाल यही बताता है कि लोगों को अक्षय की 'सेल्फी' में बिल्कुल भी मजा नहीं आया है. बीते दो साल के अंदर अक्षय कुमार की 8 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पहले ही जमीन चाट चुकी हैं. अब 'सेल्फी' की कमाई का पहले दिन का हाल बता रहा है कि यह भी बॉक्स ऑफिस पर जल्द ही धुंधला जाएगी.
सेल्फी के बारे में जानें
फिल्म 'सेल्फी' के निर्देशक राज मेहता हैं. इन्होंने साल 2019 में अक्षय कुमार के साथ अपनी पहली फिल्म 'गुडन्यूज' डायरेक्ट की थी. चार साल के फिल्म निर्देशन के करियर में 'अजीब दास्तान' (2021), 'जुग जुग जियो' (2022) बनाई है. इनकी फिल्मों का प्लॉट बड़ा साधारण है. 'सेल्फी' से पहले इनकी सभी फिल्में एवरेज ही रही हैं. अब फिल्म 'सेल्फी' से भी ज्यादा उम्मीद लगाना बेकार है. पहली बात फिल्म की कास्टिंग में दम नहीं है. ना तो अक्षय और इमरान की जोड़ी जंच रही हैं और ना ही इस फिल्म की एक्ट्रेस नुसरत भरूचा और डायना पेंटी अपने-अपने एक्टर के साथ मैच खा रही हैं. फिल्म का एक कमजोर प्वाइंट यह भी है. फिर भी इतनी घटिया कास्टिंग के साथ फिल्म ने पहले दिन ग्रॉस कलेक्शन 3 करोड़ का कर लिया बड़ी बात है.
ये भी पढे़ं :Selfiee Box Office Collection Day 1 : ओपनिंग डे पर डिजास्टर निकली 'सेल्फी', इतनी हुई पहले दिन कमाई
फ्लॉप फिल्मों का बोझ ढो रहा खिलाड़ी
90s के एक्टर की बात करें तो शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान औ अजय देवगन में से सबसे ज्यादा फ्लॉप फिल्में अक्षय कुमार ने दी है. बीते दो सालों में अक्षय कुमार ने आठ फिल्में लक्ष्मी (2020), बेल बॉटम (2021), अतरंगी रे (2021), बच्चन पांडे, सम्राट पृथ्वीराज, रक्षा बंधन, कटपुतली, राम सेतु (2022) फ्लॉप देकर लिस्ट लंबी कर ली है. अक्षय कुमार की इन सभी फिल्मों की वर्ल्डवाइड कुल कमाई 400 करोड़ रुपये भी नहीं बैठती है. इसमें बेल बॉटम 50.58 करोड़, बच्चन पांडे 73.17 करोड़, सम्राट पृथ्वीराज 90 करोड़, रक्षाबंधन 61.61 करोड़ और रामसेतु ने वर्ल्डवाइड 92.94 करोड़ की कमाई की है. शाहरुख खान ने चार साल बाद बड़े पर्दे पर एंट्री कर 'पठान' से अकेले अक्षय की आठ फिल्मों के कुल कलेक्शन का ढाई गुना कमा लिया है. बता दें, 'पठान' ने 31 दिनों में 1009 करोड़ रुपये कमाकर बॉलीवुड की लाज बचाने का काम किया है और खुद कमबैक किया वो अलग.
अक्षय की अपकमिंग फिल्मों का क्या होगा ?
इतनी फ्लॉप देने के बाद भी अक्षय की झोली में इस साल 5 फिल्में हैं, जिनमें ओह माय गॉड-2, सोरारई पोटरू हिंदी रीमेक, मराठी फिल्म वेडात मराठे वीर दौडले सात, कैप्सूल गिल, बडे़ मियां छोटे मियां और हेरा फेरी-3' शामिल हैं. अगर प्रति फिल्म 100 से 150 करोड़ रुपये बजट मानकर भी चले तों इन 6 अपकमिंग फिल्मों से अक्षय कुमार पर 600 से 1000 करोड़ रुपये का दाव खेला जा रहा है, लेकिन अक्षय की पिछली फिल्में अपनी लागत भी नहीं निकाल पाई हैं. कमाल की बात तो यह है कि लगातार फ्लॉप देने के बाद भी प्रोड्यूसर्स क्या सोचकर अक्षय कुमार पर पैसा लगाते हैं.
ये भी पढे़ं : Selfiee Twitter Review : 'डल है ये 'सेल्फी', क्या अक्षय-इमरान का नहीं चला जादू?, जानें कैसा मिल रहा फिल्म को रिस्पॉन्स