मुंबई: बॉलीवुड की 'ड्रीम गर्ल' कही जाने वाली गुजरे जमाने की अभिनेत्री हेमा मालिनी की सुपरहिट फिल्म 'सीता और गीता' के 50 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर एक्ट्रेस ने अपनी फिल्म 'सीता और गीता' के एक सीन को फिर से दोहराया है. हेमा 'सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स' शो में पहुंची. एक्ट्रेस के सामने प्रतियोगी राफा और प्राज्योत ने शो के विशेष एपिसोड 'हेमा मालिनी- ड्रीम ऑफ हीरोज' के दौरान शानदार परफॉर्मेंस किया.
बता दें कि दोनों ने 'कल की हसीन मुलाकात के लिए' और 'ओ साथी चल' गाने पर परफॉर्म किया. प्रदर्शन के ठीक बाद, हेमा मालिनी ने खुलासा किया कि उनकी प्रतिष्ठित फिल्म 'सीता और गीता' ने 50 साल पूरे कर लिए हैं. यह तब था जब शो की होस्ट भारती ने हेमा मालिनी से मंच पर आने और फिल्म की स्वर्ण जयंती मनाने के लिए फिल्म के एक सीन को फिर से बनाने का अनुरोध किया.