हैदराबाद : सलमान खान के सबसे छोटे भाई और एक्टर सोहेल खान और उनकी पत्नी सीमा खान की तलाक की खबरों ने लोगों को चौंका दिया था. शादी के 24 साल बाद दोनों ने बीते सप्ताह (13 मई) तलाक की अर्जी दाखिल की. आज पूरे एक हफ्ते बाद 20 मई को सीमा खान की सोशल मीडिया एक्टिविटी ने तलाक की खबरों पर आशंका के बादल छांटने का काम किया है. बता दें, सीमा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने नाम के पीछे से 'खान' सरनेम हटा दिया है. बता दें, अभी तक दोनों की ओर से इस खबर पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. गौरतलब है कि दोनों कुछ समय से अलग-अलग रहे हैं. सीमा के इंस्टाग्राम हैंडल अब सीमा किरण सजदेह के नाम से दिख रहा है.
कब हुई थी शादी ?
बता दें, सोहेल और किरण की मुलाकात सलमान खान स्टारर फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या' के सेट पर हुई थी. सीमा उन दिनों मुंबई में पहली बार आई थीं और फैशन इंडस्ट्री में नाम कमाना चाहती थीं, लेकिन सोहेल और सीमा ने साल 1998 में शादी रचा ली. वहीं, साल 2000 में कथित कपल को पहली संतान हुई.
कपल के बड़े बेटे का नाम निर्वाण हैं, जो अपने ताऊ सलमान खान के साथ रूस में नजर आए थे. उस वक्त वह सलमान खान की फिल्म 'टाइगर-3' की शूटिंग सेट पर अभिनय के गुण सीख रहे थे.