हैदराबाद :कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की रोमांटिक ड्रामा फिल्म सत्यप्रेम की कथा 29 जून को सिनेमाघरों में लग चुकी है. दर्शक इस सत्यप्रेम की कथा को दिल से लगा रहे हैं और उन्हें यह फिल्म बेहद पसंद आ रही है. फिल्म में कार्तिक और कियारा की जोड़ी को एक बार फिर बेहद प्यार मिल रहा है. इससे पहले यह जोड़ी फिल्म भूल भुलैया 2 में देखने को मिली थी और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया था. अब जिन लोगों ने फिल्म का पहला शो देख लिया है और जो देख रहे हैं वो ट्विटर पर फिल्म का रीव्यू दे रहे हैं. ज्यादातर दर्शक इस फिल्म सत्यप्रेम की कथा को हिट बता रहे हैं.
दर्शकों ने फिल्म को बताया ब्लॉकबस्टर
फिल्म रिलीज होने के बाद बीच-बीच में से ही दर्शक ट्विटर पर आकर अपना रिव्यू देने लगे और फिल्म पर अभी भी रिव्यू आ रहे हैं. दर्शकों को कार्तिक-कियारा की भूल-भुलैया 2 के बाद यह फिल्म भी ब्लॉकबस्टर लगी है. वहीं, दर्शक ने ट्विटर पर लिखा है, एक खूबसूरत लव स्टोरी जिसका दिल सही जगह पर है, जबरदस्त..धमाकेदार.. कार्तिक-कियारा रॉक्स. वहीं, दूसरे दर्शक ने लिखा है, इस फिल्म में एंटरटेनमेंट, लव और इमोशन सभी हैं, फिल्म के कुछ सीन जो बाप-बेटे पर फिल्माए गए हैं, दिल को पिघला देते हैं, कार्तिक ने अच्छी एक्टिंग की है'.
सुनील शेट्टी ने भी दी बधाई