मुंबई: फिल्म 'भूल भुलैया 2' में कियारा आडवाणी के साथ जबरदस्त सफलता पाने वाले एक्टर कार्तिक आर्यन अब फिर से धूम मचाने को तैयार हैं. कियारा और कार्तिक की अपकमिंग फिल्म 'सत्य प्रेम की कथा' की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है. सुपरस्टार के फैंस भी एक्टर की फिल्म को लेकर एक्साइटेड हैं, ऐसे में फिल्म रिलीज डेट को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है.
बता दें कि फिल्म समीक्षक तरण आदर्श और फिल्म प्रोडक्शन हाउस ने कार्तिक आर्यन - कियारा आडवाणी की फिल्म की रिलीज डेट को ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. तरण आदर्श ने लिखा- 'सत्य प्रेम की कथा' की रिलीज़ की तारीख की घोषणा. हैशटैग सत्यप्रेम की कथा - हैशटैग कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी अभिनीत फिल्म 29 जून 2023 को रिलीज होगी. समीर विद्वान्स द्वारा निर्देशित साजिद नाडियाडवाला और नमह पिक्चर्स द्वारा निर्मित फिल्म को लेकर इंतजार खत्म होने वाला है.
बता दें कि फिल्मी पर्दे पर कियारा और कार्तिक की जोड़ी को फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. लिहाजा दोनों की फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया है. अब फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' के साथ ये जोड़ी एक बार फिर से कमाल करती नजर आएगी. आगे बता दें कि कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया पर कियारा आडवाणी के साथ फिल्म से अपना फर्स्ट लुक शेयर किया था. जिसमें दोनों एक दूसरे में डूबे में नजर आ रहे हैं. फैंस फिल्मी पर्दे पर एक बार फिर से इनकी जोड़ी को देखने के लिए उतावले हो रहे हैं. बता दें 'सत्य प्रेम की कथा' एक लव स्टोरी है.
वहीं बात कार्तिक आर्यन के वर्कफ्रंट की करें तो वह 'फ्रेडी', 'शहजादा' और कबीर खान की अनटाइटल्ड फिल्म में नजर आएंगे. वहीं, कियारा हाल ही में फिल्म 'जुग जुग जियो' में नज़र आई थीं. इसके अलावा वो 'गोविंदा नाम मेरा' के साथ ही तेलुगु फिल्म 'RC15' में भी नर आएंगी.
यह भी पढ़ें- Bollywood VS South की बहस में कूदे अनुपम खेर, बोले वो कहानी बता रहे और हम स्टार्स बेच रहे हैं