मुंबई: कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म 'सत्यप्रेम की कहानी' ने अपने पहले वीकेंड में 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर ली हैं. यह फिल्म लगभग 60 करोड़ के बजट में तैयार हुई थी. फिल्म ने जहां पहले वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर कुल 50.61 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. वहीं, अब कार्तिक-कियारा की नई फिल्म की आठवें दिन का कलेक्शन रिपोर्ट सामने आ गई हैं. रिलीज के आठवें दिन भी फिल्म की रफ्तार धीमी दिखी.
रिलीज के पांचवें दिन से 'सत्यप्रेम की कहानी' के कलेक्शन का ग्राफ लगातार गिरता जा रहा है. बीते सोमवार को फिल्म ने 4 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी, वहीं मंगलवार और बुधवार को फिल्म ने क्रमशः 3.75 करोड़ और 4 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. इस तरह फिल्म ने अपने पहले वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर कुल 50.21 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने में कामयाब रही. अब, दूसरे वीकेंड के पहले दिन यानी रिलीज के 8वें दिन फिल्म ने लगभग 3.4 करोड़ का बिजनेस किया है, जिसके बाद फिल्म का अनुमानित टोटल कलेक्शन 54.11 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है.