दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

SPKK Collection Day 8: लगातार धीमी पड़ रही 'सत्यप्रेम की कहानी' की रफ्तार, जानें 8वें दिन कितना हुआ कलेक्शन - सत्यप्रेम की कहानी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 8

'सत्यप्रेम की कहानी' ने अपने पहले वीकेंड में 50 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है. अब फिल्म के लिए दूसरा वीकेंड काफी खास होने वाला है. यह वीकेंड तय करेगा कि कार्तिक आर्यन और कियारा की फिल्म हिट है या फ्लॉप. फिलहाल फिल्म के 8वें दिन का कलेक्शन रिपोर्ट आ गया है, तो चलिए देखते है कि फिल्म ने रिलीज के 8वें दिन कितना कमाई की.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 6, 2023, 10:31 PM IST

Updated : Jul 7, 2023, 2:29 PM IST

मुंबई: कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म 'सत्यप्रेम की कहानी' ने अपने पहले वीकेंड में 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर ली हैं. यह फिल्म लगभग 60 करोड़ के बजट में तैयार हुई थी. फिल्म ने जहां पहले वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर कुल 50.61 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. वहीं, अब कार्तिक-कियारा की नई फिल्म की आठवें दिन का कलेक्शन रिपोर्ट सामने आ गई हैं. रिलीज के आठवें दिन भी फिल्म की रफ्तार धीमी दिखी.

रिलीज के पांचवें दिन से 'सत्यप्रेम की कहानी' के कलेक्शन का ग्राफ लगातार गिरता जा रहा है. बीते सोमवार को फिल्म ने 4 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी, वहीं मंगलवार और बुधवार को फिल्म ने क्रमशः 3.75 करोड़ और 4 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. इस तरह फिल्म ने अपने पहले वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर कुल 50.21 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने में कामयाब रही. अब, दूसरे वीकेंड के पहले दिन यानी रिलीज के 8वें दिन फिल्म ने लगभग 3.4 करोड़ का बिजनेस किया है, जिसके बाद फिल्म का अनुमानित टोटल कलेक्शन 54.11 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है.

वहीं, कार्तिक आर्यन ने फिल्म के 50 करोड़ा का आंकड़ा पार करने पर दर्शकों का शुक्रियादा किया है. गुरुवार को एक्टर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसे हाथ जोड़ने और सफेद दिल वाले इमोजी से जोड़ा है.

यह फिल्म समीर विदवान्स की निर्देशित और नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट द्वारा प्रोड्यूस किया गया है. 'सत्य प्रेम की कथा' में कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी, गजराज राव, सुप्रिया पाठक और राजपाल यादव मुख्य भूमिका में हैं.

यह भी पढ़ें:SPKK Collection Day 7: 'सत्यप्रेम की कथा' ने 50 करोड़ का आंकड़ा किया पार, एक क्लिक में देखें फिल्म का टोटल कलेक्शन

Last Updated : Jul 7, 2023, 2:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details