दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

SPKK Collection Day 7: 'सत्यप्रेम की कथा' ने 50 करोड़ का आंकड़ा किया पार, एक क्लिक में देखें फिल्म का टोटल कलेक्शन - सत्यप्रेम की कथा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 7

'सत्यप्रेम की कथा' को रिलीज हुए सात दिन हो गए है. फिल्म ने पहले वीकेंड के खत्म होने तक 50 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है. आइए जानते हैं कि फिल्म ने अपने पहले वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर कुल कितना कलेक्शन की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 5, 2023, 10:58 PM IST

मुंबई: 'सत्यप्रेम की कथा' 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म ने अपने ओपनिंग पर 9.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वहीं, रिलीज के छठे दिन फिल्म ने कुल 46.76 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. वह अब फिल्म के सातवें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की रिपोर्ट सामने आ रही हैं. कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म ने बीते मंगलवार की अपेक्षा थोड़ी ठीक प्रदर्शन की है.

'सत्यप्रेम की कथा' ने अपनी शुरुआती दिनों में अच्छा प्रदर्शन किया. वहीं रिलीज के पांचवें और छठे दिन फिल्म की रफ्तार धीमी पड़ गई. फिल्म ने बीते सोमवार को जहां 4 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया वहीं, छठें दिन 3.75 करोड़ रुपये ही कमा पाई. वहीं बुधवार यानी सातवें दिन 4 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. फिल्म ने अपने पहले वीकेंड में कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 50.76 करोड़ रुपये का किया है.

कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' पिछले महीने 29 तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. यह हिट हॉरर कॉमेडी 'भूल भुलैया 2' के बाद दोनों सितारों की दूसरी फिल्म हैं.

वर्क फ्रंट की बात करें तो कार्तिक अगली बार निर्देशक हंसल मेहता की अगली फिल्म 'कैप्टन इंडिया' और कबीर खान की अगली फिल्म और अनुराग बसु की 'आशिकी 3' में नजर आएंगे. वहीं, कियारा शंकर की फिल्म 'गेम चेंजर' में राम चरण के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करती दिखेंगी.

यह भी पढ़ें:SPKK Collection Day 6: रिलीज के छठे दिन धड़ाम हुई 'सत्यप्रेम की कथा', हुई अब तक की सबसे कम कमाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details