SPKK Collection Day 16: बॉक्स ऑफिस पर 'सत्यप्रेम की कथा' की कहानी खत्म, 16वें दिन कलेक्शन हुआ इतना कम - कार्तिक आर्यन
SPKK Collection Day 16: कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म सत्यप्रेम की कथा की बॉक्स ऑफिस पर 16 दिनों में ही ठंडी पड़ गई है. जानें फिल्म ने 16वें दिन बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की.
कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी
By
Published : Jul 15, 2023, 11:01 AM IST
|
Updated : Jul 15, 2023, 11:09 AM IST
मुंबई : कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म सत्यप्रेम की कथा 15 जुलाई को अपनी रिलीज के 17वें दिन में पहुंच चुकी है. 14 जुलाई को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तीन शुक्रवार पार कर लिए हैं. सत्यप्रेम की कथा की 16वें दिन की कमाई बता रही है कि फिल्म दम तोड़ चुकी है. कार्तिक-कियारा की सत्यप्रेम की कथा ने ओपनिंग डे पर जोरदार धमाका किया था और दो हफ्तों में फिल्म 100 करोड़ रुपये कमाने में कामयाब रही और अब फिल्म की 16वें दिन की कमाई से पता चलता है कि फिल्म सत्यप्रेम की कथा बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा दिनों तक टिकेगी नहीं. आइए जानते हैं कि कार्तिक-कियारा की हिट जोड़ी की फिल्म सत्यप्रेम की कथा ने 16वें दिन बॉक्स ऑफिस पर कितने रुपये कमाए और फिल्म का कुल कलेक्शन कहां तक पहुंचा है.
सत्यप्रेम की कथा का 16वें दिन का कलेक्शन
कार्तिक-कियारा की लव-स्टोरी फिल्म सत्यप्रेम की कथा ने 16वें दिन 1.20 करोड़ रुपये (अनुमानित) का कारोबार किया है. फिल्म की कुल कमाई 74 करोड़ रुपये के करीब पहुंच चुकी है. फिल्म ने 15वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 1.30 करोड़ रुपये बटोरे थे. सत्यप्रेम की कथा की कमाई बीते हफ्ते से लगातार नीचे गिरती जा रही है. हालांकि फिल्म ने दो हफ्तों के अंदर ही वर्ल्डवाइड 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था.
सत्यप्रेम की कथा की कहानी
बता दें, कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की केमिस्ट्री का जादू दूसरी बार फैंस पर चला है. इससे पहले इस जोड़ी ने फिल्म भूल भुलैया 2 से कमाल किया था. वहीं, बात करें सत्यप्रेम की कथा की कहानी की तो यह दिल में गहरा राज दफन किए बैठी कथा और घर में रामू काका की तरह करने वाले सत्तू पर आधारित है. फिल्म का क्लाइमैक्स यही है कि आखिर कथा के मन में क्या कहानी है जिस सत्ते उससे शादी कर अंजाम तक पहुंचा रहा है.