हैदराबाद :कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म सत्यप्रेम की कथा को बॉक्स ऑफिस पर 12 जुलाई को दो हफ्ते हो चुके हैं. फिल्म 13 जुलाई को अपने तीसरे हफ्ते में एंटर कर चुकी है. फिल्म बीती 29 जून को देश और दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म सत्यप्रेम की कथा ने हाल ही में 100 करोड़ के क्लब में एंट्री की है. अब फिल्म की 14वें दिन की बॉक्स ऑफिस हुई कमाई के आंकडे़ सामने आ गए हैं.
फिल्म ने अपने दूसरे हफ्ते के आखिरी दिन बेहद कम कलेक्शन किया है. इस कारण हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज स्टार फिल्म मिशन इंपॉसिबल- डेड रैकोनिंग पार्ट 1 का रिलीज होना है. आइए जानते हैं टॉम क्रूज की फिल्म मिशन इंपॉसिबल- डेड रैकोनिंग पार्ट 1 की वजह से कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म सत्यप्रेम की कथा की कमाई पर कितना असर पड़ा है.
14वें दिन की कमाई