मुंबई: कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' ने अपनी रिलीज के 11वें दिन (9 जुलाई को) शानदार प्रदर्शन की. कलेक्शन के गिरते ग्राफ के बीच फिल्म ने बीते रविवार को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 5.25 करोड़ रुपये का कमाई की. 11वें दिन दमदार प्रदर्शन के बाद फिल्म का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का आंकड़ा 66 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है. वहीं, अब फिल्म के 12वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट सामने आ गई है.
फिल्म ने अपने दूसरे वीकेंड की शुरुआत शुक्रवार को 2.50 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ की. इसके बाद शनिवार को 4.50 करोड़ रुपये और रविवार को 5 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन किया. वहीं, अब फिल्म के 12वें की कमाई की रिपोर्ट सामने आई है. रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने सोमवार को लगभग 2.50 करोड़ रुपये का बिजनेस कर सकती हैं, जिसके बाद फिल्म का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगभग 68 करोड़ रुपये से ज्यादा हो जाएगा.