दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'सत्यभामा' का धमाकेदार टीजर रिलीज, सख्त पुलिस अफसर बन काजल अग्रवाल ने किए खतरनाक स्टंट - entertainment news in hindi

Satyabhama Teaser Out : एक्ट्रेस काजल अग्रवाल की अपकमिंग फिल्म 'सत्यभामा' का धमाकेदार टीजर रिलीज किया गया है, जिसमें एक्ट्रेस सख्त पुलिसकर्मी की एक नई इमेज लेकर आ रही हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By IANS

Published : Nov 10, 2023, 10:19 PM IST

हैदराबाद:साउथ फिल्म इंडस्ट्री के साथ ही बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने वाली एक्ट्रेसकाजल अग्रवाल की मोस्टअवेटेड अपकमिंग फिल्म 'सत्यभामा' का धमाकेदार टीजर रिलीज हो गया है, पहली झलक में एक्ट्रेस सख्त पुलिसकर्मी और नारी शक्ति की एक नई इमेज लेकर सामने आई हैं. खतरनाक स्टंट से सजी टीजर में एक्ट्रेस का नया लुक शानदार लग रहा है. टीजर में, काजल एसीपी सत्यभामा के किरदार में हैं, जिसे सस्पेंड कर दिया जाता है.

बता दें कि जिस व्यक्ति की एसीपी को रक्षा करनी थी, उसकी लाश उनके ही कार के अंदर पाई जाती है और इस घटना के बाद उन्हें कानूनी तौर पर सस्पेंड कर दिया जाता है. इसके बाद पहले से कहीं अधिक दृढ़, काजल अब अकेले ही अपराधियों को खत्म करने के लिए तैयार होती हैं. उन्हें एक फ्यूरियस फाइटर के रूप में दिखाया गया है जो किसी भी तरह के हमलावर से मुकाबला कर सकती है. टीजर में हत्यारे का पीछा करते हुए एनकाउंटर सीन को भी दिखाया गया है.

'सत्यभामा' का धमाकेदार टीजर

प्रेस ने उनसे पूछा कि क्या मामले से उनके सस्पेंड का मतलब यह है कि मामला खत्म हो गया है तो उन्होंने गुस्से में जवाब दिया 'कभी नहीं'. रोमांच, रहस्य और एक्शन से भरपूर, 'सत्यभामा' नारी शक्ति के साथ-साथ एक मनोरंजक और टाइट नैरेटिव दोनों पर केंद्रित फिल्म है. यह फिल्म एक क्राइम-थ्रिलर है, जिसमें बहुत सारे टिपिकल मसाला एलिमेंट्स हैं. सुमन चिक्कला द्वारा निर्देशित और लिखित 'सत्यभामा' में काजल अग्रवाल, नवीन चंद्रा, प्रकाश राज, नागिनेदु, हर्षवर्द्धन, रवि वर्मा, अंकित कोय्या, संपदा एन, प्रज्वल यादमा, नेहा पठान, अनिरुद्ध पवित्रन, सत्या प्रदीप्ति, रोहित सत्यन, कोदाती पवन शामिल हैं. इसके साथ ही कल्याण भी लीड रोल में हैं. वहीं, म्यूजिक श्रीचरण पकाला ने कंपोज किया है और स्क्रीनप्ले शशि किरण टिक्का ने तैयार किया है. 'सत्यभामा' 2024 में रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें:Kajal Aggarwal Buys New Home : काजल अग्रवाल ने खरीदा नया आशियाना, फैमिली के साथ किया गृह प्रवेश पूजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details