मुंबई:शादी के बाद फिल्म की शूटिंग पर वापस लौटीं एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और फिल्म इंडस्ट्री के डैशिंग एक्टर कार्तिक आर्यन की तस्वीरें शूटिंग के बीच सामने आई हैं. खास बात है कि तस्वीरें कश्मीर की खूबसूरत वादियों से हैं. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बर्फ के बीच बैठी तस्वीरों में कियारा कूल अंदाज में नजर आ रही हैं. बता दें कि इसके अलावा सोशल मीडिया पर कियारा के साथ कार्तिक आर्यन की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.
इनमें से एक तस्वीर में कार्तिक के साथ ही वह कई बच्चों के साथ तस्वीरें क्लिक कराती नजर आ रही हैं. भूल भुलैया 2 एक्ट्रेस कार्तिक आर्यन के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' की शूटिंग के लिए कश्मीर में बर्फ से ढके पहाड़ों के बीच पोज देती नजर आ रही हैं. इंस्टाग्राम अकाउंट पर बर्फ से ढकी पहाड़ों के बीच एक्टर ने तस्वीर शेयर कर एक्ट्रेस ने बना कैप्शन इमोजीज के साथ तस्वीरों को पोस्ट किया. इसके साथ ही एक्ट्रेस की कार्तिक आर्यन के साथ की अन्य कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. तस्वीरों में कार्तिक और कियारा बच्चों के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं.