मुंबई: रणबीर कपूर अपनी आगामी फिल्म 'एनिमल' के लिए जबरदस्त सुर्खियां बटोर रहे हैं. संदीप रेड्डी वांगा की निर्देशित इस फिल्म में रश्मिका मंदाना उनकी लेडी लव के रूप में नजर आएंगी. फिल्म के टीजर और पहले ट्रैक ने पहले ही फैंस के एक्साइटमेंट लेवल को हाई कर दिया था, वहीं अब मेकर्स ने अरिजीत सिंह की आवाज में फिल्म के अगले ट्रैक, सतरंगा के बारे में नई जानकारी साझा की है.
आज, 25 अक्टूबर को, एनिमल के मेकर्स ने फिल्म के अगले ट्रैक का एलान किया है, जिसका टाइटल सतरंगा है. अरिजीत सिंह की मधुर आवाज में यह गाना 27 अक्टूबर को रिलीज होगा. फिल्म के ऑफिशियल पेज पर इसकी आधिकारिक घोषणा की गई. मेकर्स ने अरिजीत सिंह की आवाज में एक छोटा-सा क्लिप शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, 'रणबीर कपूर और अरिजीत सिंह का जादुई कॉम्बिनेशन वापस आ गया है. 27 अक्टूबर को सतरंगा आपका हो जाएगा.'