हैदराबाद :सतीश कौशिक ना सिर्फ एक एक्टर थे, बल्कि दिलखुश इंसान भी थे, उनकी 100 से ज्यादा फिल्मों में से एक भी फिल्म उठाकर देख लो, यह शख्स हर फिल्म में कितना ही दुखभरा रोल ही क्यों ना मिला हो, मुस्कुराता ही नजर आएगा. सतीश ने अपने चार दशक के फिल्मी करियर में एक से एक हिट किरदार किए हैं. सतीश को खासकर उनके कमाल के कॉमेडी किरदारों से जाना जाता है. अब चाहे उसमें फिल्म 'मिस्टर इंडिया' से उनका 'कैलेंडर' किरदार हो या फिर 'साजन चले ससुराल' का मुथुस्वामी.
हर रोल में जान फूंकने वाले सतीश कौशिक आज दिल का दौरा पड़ने से अपनी जान गवां बैठे हैं. सतीश ने 66 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. इस दिग्गज एक्टर के निधन से फिल्म जगत और उनके चाहनेवालों के बीच मातम पसर गया है. बता दें, इस साल रिलीज हुई फिल्म 'छतरीवाली' में उन्हें रतन लांबा के हास्य किरदार में देखा गया था. अब सतीश कौशिक की एक ही फिल्म बची है, जिसमें वह आखिरी बार दिखाई देंगे. आइए जानते हैं, आखिर कौनसी है वो फिल्म?
सतीश कौशिक का बतौर एक्टर फिल्मी करियर
उससे पहले एक्टर के करियर पर एक नजर. सतीश कौशिक एक थिएटर आर्टिस्ट थे और एक्टर अनुपम खेर के पक्के यार. दोनों ने एक ही साथ एक्टिंग सीखी और हिंदी सिनेमा में उतरे. साल 1983 में पहली बार फिल्म 'जाने भी दो यारों' में सतीश को अशोक के किरदार में देखा गया था. यह फिल्म कॉमेडी की दुनिया की बड़ी हिट फिल्मों में से एक है, जिसका जिक्र लोग आज भी करना नहीं भूलते हैं. अपने 40 साल के फिल्मी करियर में सतीश कौशिक ने 107 फिल्मों में बखूबी और तरह-तरह के यादगार किरदार निभाए हैं.
ये भी पढे़ं : Satish Kaushik Demise : जब आया हार्ट अटैक तब कहां थे सतीश कौशिक और कैसे हुई मौत? यहां जानें सबकुछ
सतीश कौशिक की 10 ब्लॉकबस्टर फिल्में
जाने भी दो यारो (1983)
मिस्टर इंडिया (1987)
राम लखन (1989)
स्वर्ग (1990)
साजन चले ससुराल (1996)
बड़े मियां छोटे मियां (1998)
आंटी नंबर 1 (1998)
हसीना मान जाएगी (1999)