दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Satish Kaushik Passes Away : अब सिर्फ यादों में रह गया 'कैलेंडर', 'मिस्टर इंडिया' फिल्म से हुए थे फेमस

Satish Kaushik Death : मिस्ट इंडिया से बॉलीवुड में मशहूर हुए डायरेक्टर और एक्टर सतीश कौशिक दुनिया को अलविदा कह चुके हैं. 'मिस्टर इंडिया' फिल्म में रोल निभाने के बाद सतीश कौशिक को 'कैलेंडर' के नाम से भी जाना जाने लगा था.

atish Kaushik Passes Away
सतीश कौशिक निधन

By

Published : Mar 9, 2023, 8:06 AM IST

Updated : Mar 9, 2023, 8:46 AM IST

नई दिल्ली : बॉलीवुड गलियारों से एक दुख की खबर है. मशहूर डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और अभिनेता सतीश कौशिक का 66 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया है. सतिश कौशिक बॉलीवुड के हास्य कलाकारों के उस कड़ी का अहम हिस्सा थे, जिन्होंने सिल्वर स्क्रीन पर ऐसी कॉमेडी की जिसमें अभिनय की बारिकियां तो थी ही एक जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग भी थी. उनकी कॉमेडी को भारतीय परिवारों ने एक साथ सिनेमाघर जा कर एंजॉय किया. उनके सहज अभिनय की वजह से उनका कहा कोई साधारण डायलॉग भी दर्शकों में हंसी का फव्वारा फोड़ देता था. दर्शक लोटपोट हो जाते थे.

इन फिल्मों के लिए मिला था अवॉर्ड
अभिनेता सतीश कौशिक को 'मिस्टर इंडिया' फिल्म में उनकी बेहतर एक्टिंग को फैंस ने खूब पसंद किया था. फेमस एक्टर अनिल कपूर और मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी की इस फिल्म में सतीश कौशिक ने छोटा सा किरदार निभाया था. 'मिस्टर इंडिया' में सतीश कौशिक के किरदार का नाम 'कैलेंडर' था. फिल्म में कैलेंडर बच्चों के लिए खाना बनाता था. इस फिल्म के 'मेरा नाम चिन-चिन चू' सॉन्ग में उन्होंने अपनी एक लाइन गाई थी, 'मेरा नाम है कैलेंडर मैं तो चला किचन के अंदर'. इसके अलावा 'राम-लखन' और 'साजन चले ससुराल' फिल्म में सतीश कौशिक को बेस्ट कॉमेडी के लिए दो बार फिल्म फेयर अवॉर्ड से नवाजा गया है. सतीश कौशिक कोविड-19 महामारी की चपेट में भी आ गए थे. मार्च 2021 में सतीश कौशिक के कोरोना पॉजिटिव होने पर उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल मुंबई में भर्ती करवाया गया था.

सतीश कौशिक ने 'साजन चले ससुराल' फिल्म में 'मुत्तु स्वामी' का रोल प्ले किया था.
फिल्म 'मिस्टर और मिसेज खिलाड़ी' में सतीश कौशिक

कैसे हुई करियर की शुरुआत
फिल्ममेकर शेखर कपूर के साथ सतीश कौशिक ने सहायक निर्देशक के रूप में बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत की थी. सतीश कौशिक ने शेखर कपूर के साथ पहली फिल्म 'मासूम' की थी. इस फिल्म में सतीश कौशिक ने एक्टिंग भी की थी. उन्होंने डायरेक्टर के तौर पर अपने करियर में पहली फिल्म 'रूप की रानी चोरों का राजा' से की थी. इस फिल्म में अनिल कपूर और श्रीदेवी अहम रोल में थे. इसके बाद इन्होंने प्रेम फिल्म बनाई, जो कि एक्ट्रेस तब्बू की पहली फिल्म थी. उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ ज्यादा कमाल नहीं कर पाई. लेकिन इसके बाद उन्होंने अनिल कपूर और ऐश्वर्या राय बच्चन स्टारर फिल्म 'हम आपके दिल में रहते हैं' डायरेक्ट की, यह फिल्म सुपरहिट रही है.

सतीश कौशिक ने 'मिस्टर इंडिया' फिल्म में 'कैलेंडर' का किरदार निभाया था.

पढ़ें-Actor Satish Kaushik passes away : 66 वर्ष की उम्र में अभिनेता- निर्देशक सतीश कौशिक का निधन

Last Updated : Mar 9, 2023, 8:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details