नई दिल्ली : बॉलीवुड गलियारों से एक दुख की खबर है. मशहूर डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और अभिनेता सतीश कौशिक का 66 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया है. सतिश कौशिक बॉलीवुड के हास्य कलाकारों के उस कड़ी का अहम हिस्सा थे, जिन्होंने सिल्वर स्क्रीन पर ऐसी कॉमेडी की जिसमें अभिनय की बारिकियां तो थी ही एक जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग भी थी. उनकी कॉमेडी को भारतीय परिवारों ने एक साथ सिनेमाघर जा कर एंजॉय किया. उनके सहज अभिनय की वजह से उनका कहा कोई साधारण डायलॉग भी दर्शकों में हंसी का फव्वारा फोड़ देता था. दर्शक लोटपोट हो जाते थे.
इन फिल्मों के लिए मिला था अवॉर्ड
अभिनेता सतीश कौशिक को 'मिस्टर इंडिया' फिल्म में उनकी बेहतर एक्टिंग को फैंस ने खूब पसंद किया था. फेमस एक्टर अनिल कपूर और मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी की इस फिल्म में सतीश कौशिक ने छोटा सा किरदार निभाया था. 'मिस्टर इंडिया' में सतीश कौशिक के किरदार का नाम 'कैलेंडर' था. फिल्म में कैलेंडर बच्चों के लिए खाना बनाता था. इस फिल्म के 'मेरा नाम चिन-चिन चू' सॉन्ग में उन्होंने अपनी एक लाइन गाई थी, 'मेरा नाम है कैलेंडर मैं तो चला किचन के अंदर'. इसके अलावा 'राम-लखन' और 'साजन चले ससुराल' फिल्म में सतीश कौशिक को बेस्ट कॉमेडी के लिए दो बार फिल्म फेयर अवॉर्ड से नवाजा गया है. सतीश कौशिक कोविड-19 महामारी की चपेट में भी आ गए थे. मार्च 2021 में सतीश कौशिक के कोरोना पॉजिटिव होने पर उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल मुंबई में भर्ती करवाया गया था.