दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Satish Kaushik Prayer Meet : 'जा तुझे माफ किया', अनुपम खेर ने दी एक्टर को श्रद्धांजलि, प्रेयर मीट में उमड़े सितारे - Satish Kaushik Prayer Meet

बॉलीवुड अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक को श्रद्धांजलि देने के लिए सोमवार मुंबई में प्रार्थना सभा रखी गई थी. इसमें अनुपम खेर समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स पहुंचे थे. अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल फेयरवेल नोट के साथ अपने दोस्त सतीश कौशिक को श्रद्धांजलि दी है.

Satish Kaushik prayer meet
सतीश कौशिक के प्रार्थना सभा में पहुंचें बालीवुड सेलेब्स

By

Published : Mar 21, 2023, 10:05 AM IST

मुंबई : 'द कश्मीर फाइल्स' एक्टर अनुपम खेर सोमवार (20 मार्च) को अपने दिवंगत दोस्त और अभिनेता सतीश कौशिक की प्रार्थना सभा में शामिल हुए. यहां उन्होंने अपने दोस्त को श्रद्धांजलि अर्पित की. अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर सतीश कौशिक के लिए फेयरवेल नोट के साथ एक वीडियो शेयर किया है.

अनुपम खेर ने सतीश की तस्वीर पर गुलाब की पंखुड़ियां बरसाते हुए एक स्लो-मोशन वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'जा, तुझे माफ किया. मुझे अकेला छोड़ कर जाने के लिए. लोगों की हंसी में मैं तुम्हें जरूर ढूंढूंगा. लेकिन हर दिन हमारी दोस्ती की कमी खलेगी. अलविदा मेरे दोस्त. तेरा फ़ेवरिट गाना लगाया है बैकग्राउंड में. तू भी क्या याद करेगा.' इस वीडियो के बैकग्राउंड में में 'द ग्रेट गैंबलर' (1979) का गाना 'दो लफ़्ज़ों की है दिल की कहानी' को जोड़ा है.

इस पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट किया है, 'ऐसा महसूस हो रहा है कि मैं असल जिंदगी में ऊंची फिल्म के किरदार देख रहा हूं. दोस्ती जिंदाबाद.' वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा है, 'दोस्त हो तो ऐसा.' प्रार्थना सभा के बाद अनुपम खेर ने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि सतीश कौशिक की मौत के कारणों को लेकर जो अपवाहे उड़ रही है, उन पर ध्यान न दें.

प्रार्थना सभा में शामिल हुए बॉलीवुड सेलेब्स
सोमवार को दिवंगत अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक को श्रद्धांजलि देने के लिए मुंबई में प्रार्थना सभा आयोजित की गई. अभिनेता को श्रद्धांजलि देने के लिए कई बी-टाउन सेलेब्स पहुंचे थे. इनमें अनुपम खेर के अलावा बोनी कपूर, गुलशन ग्रोवर, विवेक अग्निहोत्री, जावेद अख्तर, जैकी श्रॉफ और विद्या बालन शामिल थे.

यह भी पढ़ें :Anupam Kher : पल भर में टूटा 45 साल का साथ, जिगरी दोस्त सतीश कौशिक की मौत पर फूट-फूटकर रोए अनुपम खे

ABOUT THE AUTHOR

...view details