मुंबई :हिंदी सिनेमा में 'कैलेंडर' के नाम से मशहूर हुए एक्टर सतिश कौशिक के पप्पू पेजर, मुथुस्वामी, कुंज बिहारीलाल, चंदा मामा और शराफत अली जैसे आइकॉनिक हास्य किरदार आज भी सिनेप्रमियों के दिल में बसे हुए हैं. सतीश कौशिक ने फिल्म में मिले हर किरदार में जान फूंककर रख दी थी. वह बहुत ही एनर्जेटिक और खुशमिजाज इंसान थे जो उनकी अदायगी में साफ देखने को मिलता है. किसी का क्या पता था जिस इंसान ने होली पर जमकर हुड़दंग किया था वो पल भर में मौत के हवाले हो जाएगा. सतीश के जाने का गम ना सिर्फ उनके परिजनों को बल्कि फिल्मों सितारों और उनके चाहनेवालों को भी है. सभी की आंखों में आंसू हैं और उन्हें नम आंखों में विदाई दे चुके हैं. सतीश के जाने के बाद उनका वो वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह होली पर जमकर जश्न मना रहे थे. यह वीडियो दिल्ली का हैं, जहां सतीश कौशिक ने परिजन और यार-दोस्तों संग जमकर होली खेली थी.
सतीश कौशिक आखिरी वीडियो
वायरल हो रहे इस वीडियो में सतीश कौशिक फिल्म मिस्टर इंडिया के गाने पर डांस करते दिख रहे हैं. वीडियो में सतीश कौशिक सफेद कुर्ता पायजामा में दिख रहे हैं. इसके अलावा सतीश ने मुंबई में भी होली मनाई थी. होली पर वह मशहूर गीतकार जावेद अख्तर से भी मिले थे. वहीं, अली फजल और ऋचा चड्डा ने भी सतीश के साथ होली खेली थी. फिल्म परदेस फेम एक्ट्रेस महिमा चौधरी भी होली पर सतिश कौशिक संग दिखी थी. बता दें, महिमा और सतीश अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी में साथ दिखने वाले हैं. इस फिल्म में कंगना रनौत बतौर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में दिखेंगी.