मुंबई :हिंदी सिनेमा के जाने-माने कलाकार सतीत कौशिक का बीते दिनों हार्ट अटैक से निधन हो गया. उन्होंने 66 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. निधन से पहले एक्टर ने जमकर होली खेली थी. हालांकि सतीश कौशिक खुद को फिट रखने के लिए हल्की-फुल्की एक्सरसाइज भी करते थे. वह पिछली बार फिल्म कागज में दिखे थे. वह अपने निधन के आखिरी वक्त अभिनय जगत में एक्टिव थे. वहीं, अब उनके निधन के बाद उनका आखिरी कॉमेडी शो पॉप कौन का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसमें सतीश कौशिक का एक बार फिर कॉमिक स्टाइल देखने को मिल रहा है.
सतीश कौशिक के निधन के तीसरे दिन सीरीज पॉप कौन का ट्रेलर रिलीज किया गया है. इस सीरीज में सतीश कौशिक के अलावा कॉमेडी के दिग्गज जॉनी लीवर, चंकी पांडे, राजपाल यादव और सौरभ शुक्ला भी नजर आएंगे. फिल्म में कुणाल खेमू भी हैं. ट्रेलर में सतीश कौशिक को देख फैंस की आंखें नम हो गई हैं.
पॉप कौन की कहानी ?