दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Satish Kaushik Last Comedy Show : 'पॉप कौन' का ट्रेलर रिलीज, आखिरी बार कॉमेडी करते दिखेंगे सतीश कौशिक - पॉप कौन ट्रेलर रिलीज

Satish Kaushik Last Comedy Show : कॉमेडी सीरीज पॉप कौन का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इस सीरीज में दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक को आखिरी बार कॉमेडी करते देखा जाएगा. यहां देखें ट्रेलर

Satish Kaushik
कॉमेडी सीरीज पॉप कौन

By

Published : Mar 11, 2023, 9:32 AM IST

मुंबई :हिंदी सिनेमा के जाने-माने कलाकार सतीत कौशिक का बीते दिनों हार्ट अटैक से निधन हो गया. उन्होंने 66 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. निधन से पहले एक्टर ने जमकर होली खेली थी. हालांकि सतीश कौशिक खुद को फिट रखने के लिए हल्की-फुल्की एक्सरसाइज भी करते थे. वह पिछली बार फिल्म कागज में दिखे थे. वह अपने निधन के आखिरी वक्त अभिनय जगत में एक्टिव थे. वहीं, अब उनके निधन के बाद उनका आखिरी कॉमेडी शो पॉप कौन का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसमें सतीश कौशिक का एक बार फिर कॉमिक स्टाइल देखने को मिल रहा है.

सतीश कौशिक के निधन के तीसरे दिन सीरीज पॉप कौन का ट्रेलर रिलीज किया गया है. इस सीरीज में सतीश कौशिक के अलावा कॉमेडी के दिग्गज जॉनी लीवर, चंकी पांडे, राजपाल यादव और सौरभ शुक्ला भी नजर आएंगे. फिल्म में कुणाल खेमू भी हैं. ट्रेलर में सतीश कौशिक को देख फैंस की आंखें नम हो गई हैं.

पॉप कौन की कहानी ?

'पॉप कौन' उस लड़के पर आधारित है जो अपने सगे बाप की तलाश में हताश और परेशान है. कहानी में चार अलग-अलग उस लड़के के बाप होने का दावा करते नजर आते हैं. ऐसे में यह लड़का पूरी तरह के कन्फ्यूज हो चुका है. बाप की तलाश में परेशान इस लड़के का किरदार कुणाल खेमू ने प्ले किया है. इस सीरीज में सतीश कौशिक भी उन बाप के रोल में शामिल हैं, जो इस लड़के को अपनी औलाद मानते हैं.

कब देखने को मिलेगी सीरीज?

पॉप कौन का ट्रेलर सोशल मीडिया पर शेयर कर कुणाल खेमू ने शेयर कर लिखा है, कॉमेडी के सरताज सतीश कौशिक जी को मेरा सलाम, जिनके दमदार अभिनय और शानदार कॉमेडी ने हमें सदियों तक हंसाया. 17 मार्च से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर सीरीज के सभी एपिसोड देखने को मिलेंगे.

ये भी पढे़ं : Satish Kaushik Last Video Viral : सतीश कौशिक का आखिरी वीडियो वायरल, दोस्तों संग यहां खेली थी जमकर होली

ABOUT THE AUTHOR

...view details