दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Satish Kaushik Holi Pics : सतीश कौशिक ने स्टार्स संग जमकर खेली थी होली, अब सभी को कर गए बेरंग - सतिश कौशिक होली सेलिब्रेशन

Satish Kaushik Holi Pics : सतीश कौशिक ने बीती 7 मार्च को बॉलीवुड के अपने यार दोस्तों संग जमकर होली खेली थी और आज वह अपने सभी चाहनवालों को बेरंग कर गए.

Satish Kaushik Holi Pics
सतीश कौशिक

By

Published : Mar 9, 2023, 9:57 AM IST

Updated : Mar 9, 2023, 10:29 AM IST

मुंबई :इंसान का अंत कब और कैसे हो जाए ऐसा कुछ भी तय नहीं हैं. पर जब कोई अपना जाता है तो दुख तो बहुत होता है. अभी हिंदी सिनेमा के शानदार एक्टर सतीश कौशिक के निधन की खबर ने सबको झकजोर कर रख दिया है. सतीश कौशिक ने चार दशक से भी ज्यादा समय से अपनी कमाल की कॉमेडी और एक्टिंग से दर्शकों का खूब दिल जीता था और वह अभी भी फिल्मों में एक्टिव थे, लेकिन सतीश कौशिक का अचानक दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया और अब फिल्म जगत और उनके चाहनेवालों में मायूसी छाई हुई है, लेकिन जो इंसान बीते दिन अपनों के साथ हंसता-खेलता नजर आया और वो अचानक चला गया, इस दुख को उनके चाहनेवाले ही समझ सकते हैं. दरअसल, सतीश कौशिक ने इस होली खूब हंगामा किया था और यार-दोस्तों संग जमकर होली खेली थी. सतीश ने अपने होली सेलिब्रेशन की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की थीं.

बॉलीवुड स्टार्स संग जमकर खेली थी होली

सतीश कौशिक ने बीते दिन होली सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की थी. होली सेलिब्रेशन की तस्वीरों को शेयर कर दिवंगत एक्टर ने लिखा था, 'कलरफुल हैप्पी फन होली जानकी कुटीर जूहू में, नवविवाहित जोड़े अली फजल और ऋचा चड्डा से मिला, बेहद ब्यूटीफुल कपल है, सभी को मेरी ओर से होली मुबारक'.

तस्वीरों में दिखा मुस्कुराता चेहरा अब चुप हो गया

सतीश ने होली की जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें वह अली फजल और ऋचा चड्डा के अलावा, मशहूर गीतकार जावेद अख्तर, एक्ट्रेस महिमा चौधरी के संग होली के रंग में रंगे दिख रहे हैं. बता दें, इन तस्वीरों को सतीश कौशिक ने सोशल मीडिया पर 8 मार्च को शेयर किया था, जिसपर उनके चाहनवालों की लाइक्स की झड़ी लग गई थी. सतीश के जाने से बॉलीवुड में मातम छा गया है और सेलेब्स उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

ये भी पढे़ं :Satish Kaushik Demise : सतिश कौशिक के निधन से सितारों पर टूटा दुखों का पहाड़, नम आंखों से दे रहे श्रद्धांजलि

Last Updated : Mar 9, 2023, 10:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details