मुंबई: बाहुबली को कटप्पा ने क्यों मारा? साउथ की प्रभास, राणा दग्गुबाती स्टारर फिल्म का यह सवाल कई दिनों तक हवाओं में तैरता रहा. जबरदस्त सफल रहे फिल्म के कटप्पा यानि साउथ एक्टर सत्यराज आज आपना 68वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. चेन्नई में जन्में सत्यराज ने फिल्मी जगत में केवल साउथ ही नहीं बल्किं हिंदी फिल्मों को भी अपने एक्टिंग की छाया दी है. आइए एक्टर के विषय में जानते हैं कुछ रोचक बातें.
सत्यराज का जन्म 3 अक्टूबर, 1954 को तमिलनाडू के चेन्नई में हुआ था. सत्यराज ने तमिल में अपनी प्राथमिक विद्यालय शिक्षा सेंट मेरी कॉन्वेंट, कोयंबटूर से पूरी की. उन्होंने कोयंबटूर रामनगर के सबर्बन हाई स्कूल से दसवीं तक की शिक्षा पूरी की. उसके बाद उन्होंने कोयंबटूर के गवर्नमेंट आर्ट्स कॉलेज में दाखिला लिया और साइंस से ग्रेजुएशन किया.
जानकारी के अनुसार सत्यराज अन्नाकिली फिल्म की शूटिंग देखने गए थे, जहां उनकी मुलाकात अभिनेता शिवकुमार और निर्माता तिरूप्पुर मेनियन से हुई और वे कोमल स्वामीनाथन की नाटक मंडली में शामिल हो गए. इसके बाद धीरे-धीरे शुरु हुआ उनका फिल्मी सफर, सत्यराज की पहली फिल्म कोडुगल इलाथा कोलंगल थी. उसके बाद उन्होंने कन्नन ओरु कईकुज़नथई फिल्म के लिए निर्माण प्रबंधक के रूप में कार्य किया. इस फिल्म में उनकी एक छोटी सी भूमिका भी थी.