मुंबईःजासूसी के आरोप में पाकिस्तान में (1991) में गिरफ्तार सरबजीत सिंह की रिहाई के लिए लंबी लड़ाई लड़ने वाली बहन दलबीर कौर का निधन हो गया. जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात पंजाब में उन्होंने अंतिम सांस ली. रविवार को पंजाब के भिखीविंड में उनका अंतिम संस्कार हुआ. दलवीर कौर की उम्र 60 साल थी और उनके निधन की वजह कार्डियक अरेस्ट बताया जा रहा है. बता दें कि फिल्म शूट के दौरान दलबीर ने रणदीप को मरने पर 'कंधा' देने के लिए कहा था. ऐसे में रणदीप ने दलबीर को वादा भी किया था. एक्टर ने अर्थी को कंधा देकर अपना ये वादा पूरा किया है.
बता दें कि सरबजीत (30 अगस्त 1990) गलती से पाकिस्तान की सीमा में पहुंच गए थे, इसके बाद पाकिस्तानी सेना ने उनपर जासूस का टैग लगाया और पाक की कोर्ट ने 1991 में उन्हें मौत की सजा सुनाई थी. लाहौर और फैसलाबाद में बम धमाकों की साजिश का आरोप लगाया गया था. सरबजीत की बहन दलवीर कौर ने उनकी रिहाई के लिए लंबी लड़ाई लड़ी थी. जेल में कैदियों ने सरबजीत पर हमला कर दिया था, जहां 2013 में उनकी मौत हो गई थी.
सरबजीत की बहन ने भाई के लिए इतनी मजबूती से लड़ाई लड़ी कि उनका यह केस अंतरराष्ट्रीय रुप से फैल गया था. सरबजीत ने पाकिस्तान के राष्ट्रपति के सामने 5 बार दया याचिका लगाईं, जो खारिज कर दी गईं थी. वहीं, दलवीर कौर के विषय में बता दें कि वह भाई सरबजीत को जेल से बाहर निकालने के संघर्ष के दौरान 2016 में बीजेपी में शामिल हुई थीं. गौरतलब है कि सरबजीत की जिंदगी का अंत भले ही दुखद रहा हो मगर उनपर एक बॉलीवुड फिल्म भी बनी थी, जिसमें सरबजीत का किरदार रणदीप और दलबीर कौर की रोल में ऐश्वर्या राय बच्चन ने निभाई थी.
सरबजीत की बहन दलवीर कौर का निधन, रणदीप हुड्डा ने दिया अर्थी को कंधा
पाकिस्तान की जेल में जासूसी के आरोप में सालों कैद रहे सरबजीत सिंह की बहन दलवीर कौर का शनिवार देर रात निधन हो गया था. 1991 में गिरफ्तार सरबजीत की रिहाई के लिए उनकी बहन ने लंबी लड़ाई लड़ी थी. उन्होंने पंजाब में अंतिम सांस ली. एक्टर रणदीप हुड्डा ने दलबीर की अर्थी को कंधा दिया बल्कि उन्हें मुखाग्नि भी दी.
दलवीर कौर का निधन