हैदराबाद : बॉलीवुड एक्ट्रेस और क्रिकेटर्स के अफेयर तो पुराने जमाने से आम हैं. कई एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने जीवनसाथी के रूप में एक क्रिकेटर को चुना हैं. क्रिकेट और बॉलीवुड का यह रिश्ता आज भी बरकरार है. इन दिनों बी-टाउन में सारा अली खान का नाम टीम इंडिया के हैंडसम खिलाड़ी में से एक शुभमन गिल के साथ खूब चर्चा में है. हाल ही में इस कथित कपल को साथ में एक डिनर डेट और उसके बाद एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. तब से दोनों की डेटिंग की खबरों ने खूब जोर पकड़ा है. अब एक इंटरव्यू में शुभमन गिल ने सारा संग डेटिंग के सवाल पर खुलकर बोला है.
शुभमन का शॉकिंग खुलासा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक पंजाबी चैट शो 'दिल दिया गल्ला' में शुभमन गिल को देखा गया था. यहां शुभमन बतौर गेस्ट शामिल हुए थे. इस शो को मशहूर पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा होस्ट करती हैं. शो में सोनम ने शुभमन के सामने सवाल रखा था कि बॉलीवुड की सबसे फिट एक्ट्रेस कौन हैं? इस पर शुभमन ने बेहिचक सारा अली खान का नाम लिया. इसके बाद सोनम ने पूछा कि क्या आप सारा को डेट कर रहे हैं, तो शुभमन ने इस सवाल को ना टालते हुए जवाब दिया कि हो सकता है.
'सारा दा सारा सच' बोल दिया?