हैदराबाद:बॉलीवुड की 'चकाचक' एक्ट्रेस सारा अली खान बीते कई दिनों से लंदन में छुट्टियां मना रही थीं. हाल ही में एक्ट्रेस लंदन वेकेशन से लौटी हैं. लंदन से घर वापस आते ही सारा अपने काम में जुट गई हैं. लंदन से लौटने के बाद सबसे पहले अपने वर्कआउट का एक वीडियो शेयर किया है. सारा इस वीडियो में इतना हार्ड वर्कआउट कर रही हैं, जिसे देखने के बाद किसी के भी पसीने छूट सकते हैं.
सारा अली खान उन एक्ट्रेस में शुमार हैं, जो ग्लैमर की दुनिया में खूबसूरती और फिगर में खुद को सबसे आगे रखने के लिए जिम और वर्कआउट का सहारा लेती हैं. ऐसे में सारा अली खान इसमें कहां पीछे रहने वाली हैं. अब सारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक हार्ड वर्कआउट वीडियो शेयर किया है.
वीडियो में देखा जा रहा है कि ब्लैक और स्काई रंग का जिमवियर पहन सारा खुद को वार्म अप करती नजर आ रही हैं. वह अपने वर्कआउट सेशन वीडियो में जिम ट्रेनर की निगरानी में कई तरह की एक्सरसाइज करती दिख रही हैं.
इस वीडियो को शेयर सारा अली खान लिखती हैं, 'अच्छा है वापस आ गई, हो गया हॉलीडे और अब वापस ट्रेक पर चलो, आपको जरूर हार्ड वर्क करना चाहिए, और इसमें कोई आसान रास्ता नहीं है, बस खुद को जारी रखें, ना तो इसमें को स्लेक हैं और ना ही तुम्हें इस क्रेक कर सकते हो, तो सिर्फ अटैक करो, ओह..और हां याद रहे इस प्रयास को हेल्दी स्नैक्स से भी पूरा करें'.
सारा के इस वीडियो पर एक्ट्रेस के फैंस के रिएक्शन आ रहे हैं. कई फैंस ने तो सारा के इस वीडियो पर हार्ट इमोजी की लाइन लगा दी है. तो कईयों ने फायर इमोजी शेयर किए हैं.
सारा के वर्कफ्रंट की बात करें तो बता दें, सारा पिछली बार फिल्म 'अतरंगी रे' में दिखाई दी थी. फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार और साउथ एक्टर धनुष नजर आए थे. फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया था, जिनकी अगली फिल्म 'रक्षा बंधन' 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही है.
ये भी पढे़ं : 400-500 नहीं, इतने करोड़ में बनेगी फिल्म 'रामायण', रणबीर कपूर 'राम' और 'रावण' बनेंगे ऋतिक रोशन!