मुंबई : बॉलीवुड की 'चकाचक गर्ल' सारा अली खान के बारे में अगर यह कहें कि वह बॉलीवुड की अब तक की सभी एक्ट्रेस में से सबसे खुश-मिजाज और जिंदादिली एक्ट्रेस हैं, तो गलत नहीं होगा. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि छोटे नवाब सैफ अली खान की यह लाडली इतनी पैसे वाली होने के बावजूद जमीनी जिंदगी जीती हैं. सादा कपड़ों में बस में सफर. मां अमृता संग सूट सलवार में मंदिर तो कभी मस्जिद जाना. ज्यादातर मां के साथ वेकेशन पर जाना. सारा के फैंस तो उनकी मुस्कान के भी फिदा हैं.
सारा की यही खासियत हैं जो उनके फैंस को सबसे ज्यादा पसंद आती है. सारा की फिल्में चल ना चले लेकिन सोशल मीडिया पर फैंस के बीच उनका सिक्का बराबर चलता है. अब सारा ने एक बार फिर अपने फैंस का दिल जीतने का काम किया है. उन्होंने एक बार फिर अपने घूमने-फिरने की तस्वीरों से सोशल मीडिया वॉल को सजाया है.
इस बार तो सारा ने बिल्कुल कमाल कर दिया है. अपने इस वेकेशन पर सारा वो सारी झलकियां पेश की हैं, जिनका उन्होंने अपने वेकेशन पर लुत्फ उठाया है. जैसे, फुल मून फेम, स्नो क्लेड माउंटेन, सूरज की किरणें, आग की बगल में बैठकर हाथ सेंकना, गर्म रातें, सन किस्ड स्विमिंग डे, इस हफ्ते फोन स्विच ऑफ कर दिया है, सारा को सुनने का समय, पूर्णिमा '.