मुंबई: सारा अली खान, बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस से है, जो एक्टिंग के अलावा अपनी अतरंगी अदाओं के चलते लाइमलाइट में बनी रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें साझा की थी, जिसमें वह पहाड़ की वादियों का आनंद लेती नजर आ रही थी. वहीं, अब 'चकाचक गर्ल' का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अमरनाथ की यात्रा करती दिख रही हैं. सारा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
'जरा हटके जरा बचके' की सफलता के बाद सारा अली खान एक और तीर्थ यात्रा पर निकल पड़ी हैं. एक्ट्रेस का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अमरनाथ यात्रा पर निकलती नजर आ रही हैं. सारा अली को हाई सिक्यूरिटी के साथ अमरनाथ गुफा के इलाकों में ट्रैकिंग करते देखा जा सकता है.