दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

EID Mubarak : सारा अली खान ने इस अंदाज में फैंस को दी ईद की मुबारकबाद, दिल जीत लेगी 'चकाचक गर्ल' की ये अदा - सारा अली खान ईद

EID Mubarak : सारा अली खान ने ईद के पावन मौके पर अपने फैंस को ईद की मुबारकबाद दी है. इस खास मौके पर सारा खुद सजधजकर कैमरे के सामने आई हैं और अपने खूबसूरत अंदाज में फैंस को ईद विश की.

EID Mubarak
सारा अली खान

By

Published : Apr 22, 2023, 2:46 PM IST

Updated : Apr 22, 2023, 3:02 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड की 'चकाचक गर्ल' सारा अली खान ने अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर आकर अपने ही अंदाज में ईद की मुबारकबाद दी है. सारा अली खान ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया है. ईद उल फितर के मौके पर पीच रंग में मिरर वर्क सूट पहनकर सोशल मीडिया पर आई सारा ने फैंस को अपनी खूबसूरत झलक दिखलाई है. सारा की इन अदाओं पर अब उनके सारे फैंस फिदा होने वाले हैं. सारा ने कुछ देर पहले ही ईद की मुबारकबाद का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिस पर लाइक के बटन दबना शुरू हो गए हैं.

सारा अली खान के इस वीडियो पर आधा घंटे के अंदर उनके 68 हजार से ज्यादा फैंस ने लाइक का बटन दबा दिया है. सारा के ज्यादातर फैंस ने कमेंट बॉक्स में रेड हार्ट इमोजी छोडे़ हैं. वहीं, सारा की बुआ सबा पटौदी ने भी अपनी भतीजी को ईद मुबारक कहकर कमेंट बॉक्स में रेड हार्ट इमोजी शेयर किया है.

इस वीडियो में सारा अली खान के लुक की बात करें तो वह बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. सारा अली खान ने पीच रंग में मिरर वर्क का सूट पहना हुआ है. इस सूट लुक में सारा का पूरा लुक रिच और खूबसूरत दिख रहा है. सारा ने बालों को खोल दो कंधों के दोनों साइड गिराया हुआ है और आंखो में सूरमा डाला हुआ है.

सारा इस लुक में लेडी पठान से कम नहीं लग रही हैं. वहीं, सारा की सौतेली मां करीना कपूर खान ने भी ईद के चांद की तस्वीर शेयर कर फैंस को ईद की मुबारकबाद दी है.

ये भी पढे़ं : Sara Ali Khan Photos : बस में खड़ी होकर सारा अली खान ने दिए एक से बढ़कर एक हसीन पोज, देखें तस्वीरें

Last Updated : Apr 22, 2023, 3:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details