मुंबई:एक्ट्रेस सारा अली खान ने हाल ही में मुंबई में मेट्रो की सवारी की. उनकी एक झलक पाने के लिए मेट्रो में अचानक भीड़ बढ़ गई. मेट्रो की सवारी की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो पर एक्ट्रेस के साथ कई अन्य लोग सवार दिख रहे हैं. वीडियो में एक्ट्रेस नमस्ते दर्शकों से अभिवादन करती दिख रही हैं.
बता दें इंस्टाग्राम स्टोरी पर सारा ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह मेट्रो में बैठी दिख रही हैं. सफेद कुर्ता और चश्मा पहने सारा ने खुलकर कैमरे के साथ मुस्कुरा रहीं और हाथ हिलाकर फैंस से बातें कर रही हैं. उन्होंने अपने 'मेट्रो इन दिनों' के सह-कलाकार आदित्य रॉय कपूर और निर्देशक अनुराग बसु को टैग करते हुए पोस्ट को कैप्शन दिया, 'मुंबई मेरी जान..सोचा नहीं था कि मैं आप लोगों से पहले मुंबई मेट्रो में पहुंचूंगी.'
ऐसा लगता है कि सारा ने 'मेट्रो इन दिनों' की शूटिंग शुरू कर दी है, एक ऐसी फिल्म जिसका टाइटल 'लाइफ इन ए... मेट्रो' के लोकप्रिय गीत 'इन दिनो' से लिया गया है. यह परियोजना समकालीन समय पर आधारित मानवीय रिश्तों की खट्टी-मीठी कहानियों को प्रदर्शित करेगी. एंथोलॉजी के रूप में प्रस्तुत, इसमें कोंकणा सेन शर्मा, पंकज त्रिपाठी, फातिमा सना शेख, अनुपम खेर, अली फजल और नीना गुप्ता भी मुख्य भूमिकाओं में होंगी.